दिल्ली में चलेगी स्टीम इंजन वाली ट्रेन, 15 अगस्त से आम लोग लेंगे सफर का मजा

स्टीम इंजन की ट्रेन में 2 डिब्बे होंगे. ट्रेन में लोग जनरल टिकट ले कर यात्रा कर सकेंगे. यह यात्रा लगभग 11 किलोमीटर की होगी.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

सिद्धार्थ तिवारी

  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 7:04 PM IST

आम लोगों को रेलवे की ऐतिहासिक विरासतों और स्टीम इंजनों के बारे में जागरूक करने के लिए रेलवे 15 अगस्त से हर रविवार स्टीम इंजन की ट्रेन चलाने की तैयारी कर रहा है. यह ट्रेन गढ़ी हरसरू स्टेशन से फारूख नगर के बीच चलाई जाएगी.

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्वनी लोहानी ने 63वें रेल सप्ताह के दौरान नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से पुरानी दिल्ली के बीच रेल सप्ताह एक्सप्रेस शुरू करने के मौके पर जानकारी देते हुए बताया कि गढ़ी हरसरू से फारूख नगर के बीच चलाई जाने वाली ट्रेन में 2 डिब्बे होंगे. ट्रेन में लोग जनरल टिकट लेकर यात्रा कर सकेंगे. यह यात्रा लगभग 11 किलोमीटर की होगी.

Advertisement

उन्होंने बताया कि इस ट्रेन को चलाए जाने से लोगों को देश में स्टीम इंजनों के गौरवशाली इतिहास के बारे में भी पता लग सकेगा.

अमेरिका से 1947 में आया था 'आजाद'

दूसरी ओर, आम लोगों को रेलवे की हेरिटेज के बारे में जागरूक करने के इरादे से भारतीय रेलवे ने पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बीच में 'आजाद' भारत का अमेरिका से 1947 में आयातित 'आजाद' भाप इंजन को चलाया.

'आजाद' नाम के इस भाप इंजन के जरिए एक खास कोच में 25 बच्चों को सवारी कराई गई. इन बच्चों में से 20 दिव्यांग बच्चे भी थे. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्वनी लोहानी की खास पहल पर रेलवे ने इस खास यात्रा का आयोजन 63वें रेलवे सप्ताह के खास मौके पर किया गया.

'आजाद' पर कई फिल्मों की शूटिंग

Advertisement

बोर्ड के चेयरमैन लोहानी ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि भाप इंजन हमारी विरासत हैं, तमाम हेरिटेज रोड पर इन इंजनों को चलाया जा रहा है. इनका खास रखरखाव किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भाप की ताकत को जब से पहचाना गया उसके बाद से लेकर आज तक तमाम बदलाव हुए लेकिन स्टीम इंजन में जिस औद्योगिक क्रांति को जन्म दिया उसने पूरी दुनिया की तस्वीर ही बदल दी 'आजाद' भारत का पहला पैसेंजर स्टीम इंजन यह 2011 तक रेलवे की मुख्य लाइन पर यात्रियों को सेवा देता रहा है.

'आजाद' स्टीम इंजन तकनीकी नाम WP 7200 है, इस इंजन को अमेरिका से मंगाया गया था जिसे 1947 में कमीशन किया गया था. इसलिए इस इंजन का नाम 'आजाद' रखा गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए रेलवे ने दिव्यांग बच्चों के लिए 'आजाद' इंजन को सवारी के लिए इस्तेमाल किया.

'आजाद' स्टीम इंजन रेवाड़ी से नई दिल्ली लाया गया था और इसकी स्पीड 1 घंटे में 90 किलोमीटर है. 'आजाद' स्टीम इंजन पर कई फिल्मों को भी शूट किया गया है. इन फिल्मों में से मुख्य फिल्में है रंग दे बसंती, गुरु और राइफलमैन जसवंत सिंह रावत.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement