Advertisement

क्या बीमारी नहीं स्टीफन की सक्सेस थी पत्नी से अलग होने की वजह?

स्टीफन हॉकिंग को बड़े पर्दे पर साल 2014 में उतारा गया. इस फिल्‍म का नाम था 'द थ्‍योरी ऑफ एव्री थिंग'.

1995 में दूसरी शादी के वक्त स्टीफन हॉकिंग को किस करती उनकी पत्नी एलीना मेसन. (FILE PHOTO: REUTERS/Paul Bates) 1995 में दूसरी शादी के वक्त स्टीफन हॉकिंग को किस करती उनकी पत्नी एलीना मेसन. (FILE PHOTO: REUTERS/Paul Bates)
ऋचा मिश्रा
  • ,
  • 14 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 2:12 PM IST

ब्रिटेन के मशहूर भौतिक विज्ञानी प्रोफेसर स्टीफन हॉकिंग का निधन हो गया है. वे 76 साल के थे. 1974 में ब्लैक होल पर असाधारण रिसर्च करके स्टीफन हॉकिन्स साइंस की दुनिया के बड़े नाम बन गए थे. उनका मानना था कि ईश्वर ने ब्रह्मांड की रचना नहीं की. दी ग्रैंड डिजाइन नाम की किताब में उन्होंने लिखा था कि ब्रह्मांड की रचना अपने आप हुई. स्टीफन हॉकिंग की जिंदगी एक मिसाल है.

Advertisement

'द थ्‍योरी ऑफ एव्री थिंग' में दिखी स्टीफन हॉकिंग की लाइफ

उनकी लाइफ को बड़े पर्दे पर साल 2014 में उतारा गया. इस फिल्‍म का नाम था 'द थ्‍योरी ऑफ एव्री थिंग'. इस फिल्‍म में स्‍टीफन का किरदार एडी रेडमेने ने निभाया था, जिसके लिए उन्‍होंने उस साल बेस्‍ट एक्‍टर का ऑस्‍कर अवॉर्ड भी जीता. डायरेक्टर जेम्स मार्श ने निर्देशन में बनी इस फिल्म को 87वें एकेडमी अवॉर्ड्स में 5 नॉमिनेशन मिले थे.

जीवन में रहा उतार-चढ़ाव

ये फिल्म उनकी जिंदगी के तमाम उतार-चढ़ाव पर आधारित थी. इसमें दिखाया गया है कि 1963 में स्टीफन हॉकिंग की जिंदगी में बीमारी की दस्तक से भयंकर तूफान आ गया था. उस दौरान स्टीफन सिर्फ 21 साल के थे, 1965 में उनकी शादी जेन वाइल्ड से हुई. जिन्‍होंने कहा कि वह स्‍टीफन की इस हालत के बाद भी उनसे प्‍यार करती हैं और उनके साथ रहना चाहती हैं.

Advertisement

एक्ट्रेस फेलिसिटी जोन्स ने उनकी पार्टनर का रोल प्ले किया. फिल्म में स्टीफन का पत्नी से विवाद भी दिखाया गया था. 'द थ्‍योरी ऑफ एव्री थिंग' किसी साइंटिस्ट के जीवन पर बनी शानदार फिल्म है. रिलीज के बाद इसकी जमकर प्रशंसा हुई थी. इस फिल्म के जरिए लोगों को पता चला कि स्टीफन की निजी जिंदगी में कितनी उथल-पुथल थी.  

टूटे रिश्ते पर बोलीं पत्नी

फिल्म में पहली पत्नी जेन से स्टीफन के अलगाव की कहानी को प्रमुखता से दिखाया गया था. फिल्म रिलीज के दौरान जेन का एक चर्चित इंटरव्यू भी आया था. जिसमें उन्होंने हॉकिंग के साथ अपनी जिंदगी के तमाम पहलुओं पर बातचीत की थी. उन्होंने बताया था कि उनकी कैसे मुलाक़ात हुई थी और तलाक की वजह क्या थी?

उन्होंने कहा था, बीमारी के बाद भी मैं उनसे पहले जैसा प्यार करती थी. मुझे ये भी नहीं पता था कि वो कितने दिन जिंदा रहेंगे. इसके बावजूद एक दिन आया जब स्टीफन से अलग होना पड़ा. इसकी कई वजह थी. कई बार वो अपना पूरा हफ्ता अपनी कुर्सी पर बिता देते थे. वो कई बार मुझे और हमारे बच्चों को देखते भी नहीं थे. कई बार मुझे चिंता हो जाती कि कहीं वो बीमार तो नहीं या कोई परेशानी तो नहीं है. एक दिन ऐसे ही चुप बैठे स्टीफन ने कहा, मैंने अपनी खोज पूरी कर ली. उन्होंने बताया कि रिसर्च के बाद वो एक हस्ती बन चुके थे. मुझे इस बात से जलन नहीं थी, लेकिन इस वजह से हमारे रिश्तों में परेशानी आने लगी थी.

Advertisement

1995 में जेन से अलग होकर स्टीफन ने अपनी नर्स एलेन मेसन से शादी की. 2006 में दोनों का तलाक हो गया. हॉकिंग की बेटी लूसी ने एलेन पर केस किया था वो हॉकिंग के साथ अमानवीय व्यवहार कर रही हैं. 2004 में इस केस की जांच पूरी हुई और एलेन केस से छूट गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement