Advertisement

Surgical Strike के बाद परेशान हुआ पाकिस्‍तान, जानें सरहद पार कौन सी हो रही हरकत

बुधवार-गुरुवार की दरम्‍यानी रात के बाद से वहां हलचल बढ़ गई है. जानें सर्जिकल स्‍ट्राइक के बाद हो रही अपनी छीछालेदर बचाने के लिए क्‍या कुछ कर रहा है पाकिस्‍तान...

सर्जिकल ऑपरेशन के बाद तिलमिलाया पाक सर्जिकल ऑपरेशन के बाद तिलमिलाया पाक
अंजलि कर्मकार
  • नई दिल्ली,
  • 30 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:02 PM IST

पहली बार भारत के घर में घुसकर मारने के अंदाज से पाकिस्‍तान परेशान हो गया है. पाकिस्‍तान सरकार और वहां के आर्मी चीफ की ओर से जनता को जवाब देते नहीं बन रहा है. बुधवार-गुरुवार की दरम्‍यानी रात के बाद से वहां हलचल बढ़ गई है. जानें सर्जिकल स्‍ट्राइक के बाद हो रही अपनी छीछालेदर बचाने के लिए क्‍या कुछ कर रहा है पाकिस्‍तान...

Advertisement

1. ऑपरेशन में मारे गए आतंकियों के शव दफनाए गए.

2. रिपोर्टों के मुताबिक हाफिज सईद और मसूद अजहर को शांत रहने की हिदायत जारी की गई है.

3. पाक एमईए ने कहा कि भारत ने पहले भी सार्क सम्‍मेलन में बाधा पैदा की.

4. पाक एमईए ने कहा कि भारत पाकिस्‍तान को अलग थलग नहीं कर सकता.

5. पौने 11 बजे से पाकिस्‍तान में कैबिनेट की मीटिंग शुरू हुई.

6. पीएम नवाज शरीफ की अध्‍यक्षता में ये बैठक बुलाई गई.

7. पीएम ने 5 अक्‍टूबर को संसद का संयुक्‍त सत्र बुलाया है, जिसमें इस पर चर्चा होगी.

8. राजस्‍थान बॉर्डर के पास पाकिस्‍तान यूएवी देखे गए.

9. सर्जिकल स्‍ट्राइक के सबूत मिटाने में लगा है पाकिस्‍तान.

10. पाक रक्षा मंत्री ने शुक्रवार को बताया कि भारत के हमले में करीब 50 आतंकी मारे गए.

Advertisement

11. उन्‍होंने कहा कि पीओके में स्‍पेशल फोर्सेज और घातक कमांडो घुसी थी.

12. पाक तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान की भारत के सर्जिकल स्‍ट्राइक के विरोध में रायविंड में रैली शुरू.

13. पाक पीएम नवाज शरीफ ने कहा कि हम भारत के साथ युद्ध नहीं चाहते.

14. हम भारत के साथ अच्‍छे संबंध चाहते हैं.

15. अगर भारत ने आगे हमला किया, तो हम उसका जवाब देंगे.

16.पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश न्यामूर्ति अनवर जहीर जमाली ने कहा कि वह नई दिल्ली में अगले माह होने वाले एक सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि दोनों पड़ोसी मुल्कों के बीच तनाव के मौजूदा स्तर को देखते हुए उनका भारत दौरा नहीं हो सकता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement