Advertisement

कुमार संगकारा को पछाड़ नंबर-1 बने स्टीव स्मिथ

टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली को फतुल्लाह टेस्ट में खराब बल्लेबाजी का खामियाजा भुगतना पड़ा है. आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में विराट को एक स्थान का नुकसान हुआ है. वह 10वें से खिसककर 11वें नंबर पर आ गए हैं.

स्टीव स्मिथ (फाइल फोटो) स्टीव स्मिथ (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2015,
  • अपडेटेड 4:36 PM IST

टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली को फतुल्लाह टेस्ट में खराब बल्लेबाजी का खामियाजा भुगतना पड़ा है. आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में विराट को एक स्थान का नुकसान हुआ है. वह 10वें से खिसककर 11वें नंबर पर आ गए हैं. इस रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने श्रीलंका के कुमार संगकारा को पीछे छोड़ते हुए नंबर एक पर अपना कब्जा जमा लिया है.

Advertisement

इसी टेस्ट में शानदार बैटिंग करने वाले शिखर धवन, मुरली विजय और अजिंक्य रहाणे को रैंकिंग में जबरदस्त फायदा हुआ है. धवन 15 स्थान ऊपर चढ़कर 45वें नंबर पर पहुंच गए हैं. वहीं विजय तीन स्थानों के फायदे के साथ 20वें नंबर पर काबिज हैं. आईसीसी के मुताबिक फतुल्लाह में मात्र दो रनों के अंतर से शतक से चूकने वाले अजिंक्य रहाणे भी चार अंकों के फायदे के साथ करियर की बेस्ट 22वीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं.

गेंदबाजों में भारतीय ऑफ स्पिनर आर. अश्विन और बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को एक-एक स्थान का फायदा हुआ है और वे क्रमश: 12वें और 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं दूसरी तरफ किंग्सटन टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भारत रत्न सचिन तेंदुलकर के बाद टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंचने वाले दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं. स्मिथ ने श्रीलंका के कुमार संगकारा पर 4 अंकों की बढ़त के साथ नंबर एक पर कब्जा जमाया हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement