Advertisement

ऑस्ट्रेलिया-पाक मुकाबले में स्टीव स्मिथ के 'असामान्य' कैच पर विवाद

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच अबू धाबी में खेले गए तीसरे वनडे मैच में एक कैच पर विवाद हो गया है. कंगारू ऑलराउंडर स्टीव स्मिथ ने विकेटों के पीछे पाकिस्तानी बल्लेबाज फवाद आलम का एक 'असामान्य' कैच लिया. इस कैच को अब नियमों पर कसा जा रहा है और कुछ लोग इसकी वैधता पर भी सवाल कर रहे हैं.

Steve smith unusual catch Steve smith unusual catch
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 10:52 AM IST

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच अबू धाबी में खेले गए तीसरे वनडे मैच में एक कैच पर विवाद हो गया है. कंगारू ऑलराउंडर स्टीव स्मिथ ने विकेटों के पीछे पाकिस्तानी बल्लेबाज फवाद आलम का एक 'असामान्य' कैच लिया. इस कैच को अब नियमों पर कसा जा रहा है और कुछ लोग इसकी वैधता पर भी सवाल कर रहे हैं.

क्या हुआ 18वें ओवर में!
पाकिस्तानी पारी का 18वां ओवर था. गेंद जेवियर डोहर्टी के हाथ में थी. क्रीज पर थे खब्बू बल्लेबाज फवाद आलम. फर्स्ट स्लिप में स्टीव स्मिथ खड़े थे. डोहर्टी ने जैसे ही गेंद फेंकी, स्मिथ ने अंदाजा लगाया कि फवाद स्वीप शॉट खेलेंगे और वह पहले ही विकेटकीपर के पीछे से होते हुए लेग स्लिप की ओर दौड़ गए. आलम ने स्वीप खेलने की कोशिश की, गेंद ने बल्ले का किनारा लिया और स्मिथ ने एक आसान सा कैच ले लिया.

Advertisement

दोनों ऑन फील्ड अंपायरों ने एक-दूसरे से चर्चा की और फवाद को आउट घोषित कर दिया. फवाद मैच अधिकारी से स्पष्टीकरण की उम्मीद लगाए काफी समय तक बाउंड्री लाइन पर खड़े रहे और फिर झल्लाकर बाउंड्री लाइन पर बल्ला पटकते हुए पवेलियन लौट गए.

क्या कहते हैं नियम?
अगर यह कैच इस सीरीज से पहले लिया गया होता तो इसे नॉट आउट दिए जाने की संभावना ही ज्यादा थी. नियमों के मुताबिक, गेंद फेंके जाने और खेले जाने से पहले तक किसी फील्डर का अपनी पोजीशन में 'बड़ा' बदलाव करना नाजायज है.

हालांकि एक ताजा संशोधन मैच की अलग व्याख्या करता है. इसके मुताबिक, अगर बल्लेबाज गेंद खेलने के लिए पोजीशन लेना शुरू कर चुका है तो फील्डर मूव करना शुरू कर सकता है. हालांकि इस संशोधन को अभी क्रिकेट की किताब में शामिल किया जाना बाकी है, लेकिन 2014-15 की 'मैच अधिकारियों की किताब' में इसे शामिल कर लिया गया है.

Advertisement

इस रोमांचक मैच को ऑस्ट्रेलिया ने जीता. ऑफ स्पिनर ग्लेन मैक्सवेल ने डबल विकेट मेडन ओवर फेंककर ऑस्ट्रेलिया को शानदार जीत दिलाई. सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से क्लीन स्वीप किया.

देखें वीडियो

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement