
पिछले कई दिनों की गिरावट के बाद बाजार बुधवार को हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहा. सेंसेक्स 62 अंक चढ़कर 35,697 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 7 अंक चढ़कर 10,458 पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी भी 25 अंक चढ़कर 26,488 पर बंद हुआ. हालांकि मिडकैप शेयरों की पिटाई बुधवार को भी हुई.
दरअसल, सोमवार को बड़ी गिरावट के बाद बुधवार को फिर भारतीय शेयर बाजार दबाव में दिखा. गिरावट के साथ खुलने के बाद बाजार उबरने की कोशिश में लगा रहा. बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 166.05 अंकों की कमजोरी के साथ 35,468.90 पर खुला था और 35,261.92 तक लुढ़का. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से कमजोरी के साथ 10,334.30 पर खुलने के बाद 10,529.55 तक उछला.
दरअसल, HDFC Bank, Kotak Mahindra Bank और ITC ने बाजार में दबाव बनाया है. मिडकैप शेयरों में भी गिरावट देखने को मिल रही है. निफ्टी के रियल्टी, फार्मा, मेटल, आईटी और एफएमसीजी इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ कामकाज कर रहा है.
येस बैंक के शेयर में उछाल
हालांकि येस बैंक के शेयरों में लगातार दूसरे दिन उछाल जारी रहा. बुधवार को येस बैंक के शेयर में 35 फीसदी से ज्यादा का उछाल रह देखने को मिला. बेलआउट प्लान तैयार होने की खबर शेयर में तेजी बनी हुई है.
अमेरिकी बाजार में रिकवरी
राहत पैकेज मिलने की उम्मीद से अमेरिकी मार्केट में अच्छी रिकवरी देखने को मिली है. सोमवार को 2000 अंक फिसलने के बाद कल Dow 1150 अंक चढ़कर बंद हुआ. जिसमें Facebook, Amazon, Apple करीब 5 फीसदी भागे थे.गौरतलब है कि कोरोना वायरस और येस बैंक की वजह से सोमवार को भी भारतीय शेयर बाजार में कोहराम मच गया. सेंसेक्स करीब 2357 अंक तक गिर गया, वहीं निफ्टी में भी 600 अंकों से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई.
हालांकि खराब ग्लोबल संकेत से भारतीय बाजारों में सोमवार को निफ्टी करीब 540 अंक गिरकर दिसंबर 2018 के बाद सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स 1942 अंक गिरकर 35,635 पर बंद हुआ. निफ्टी 538 अंक गिरकर 10,451 पर बंद हुआ. मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा कमजोरी देखी गई थी.