Advertisement

RBI की गुड न्यूज से शेयर मार्केट में ऐतिहासिक उछाल, पहली बार सेंसेक्स 30 हजार के पार

रेपो रेट कम होने से शेयर बाजार में भी इसका असर देखने को मिला है. 400 अंकों की उछाल के साथ सेंसेक्स 30 हजार के पार पहुंच गया है. निफ्टी में भी 114 अंकों की बढ़त देखने को मिली है. स्टॉक मार्केट के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि सेंसेक्स 30 हजार के पार पहुंच गया है.

पहली बार 30 हजार के पार पहुंचा शेयर बाजार पहली बार 30 हजार के पार पहुंचा शेयर बाजार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 2:14 PM IST

रेपो रेट कम होने से शेयर बाजार में भी इसका असर देखने को मिला है. 400 अंकों की उछाल के साथ सेंसेक्स 30 हजार के पार पहुंच गया है. निफ्टी में भी 114 अंकों की बढ़त देखने को मिली है. स्टॉक मार्केट के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि सेंसेक्स 30 हजार के पार पहुंच गया है.

हालांकि, सुबह 9.54 बजे सेंसेक्स 258.22 अंकों की तेजी के साथ 29,851.95 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 71.20 अंकों की तेजी के साथ 9,067.45 पर कारोबार करते देखे गए.

Advertisement

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 343.54 अंकों की तेजी के साथ 29,937.27 पर खुला और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 112.90 अंकों की तेजी के साथ 9,109.15 पर खुला. इसके अलावा अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 27 पैसे मजबूत हो गया है. डॉलर के मुकाबले रुपया 61.65 पहुंच गया है.

इससे पहले देशवासियों को होली का तोहफा देते हुए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बुधवार सुबह रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती कर दी. इसके साथ ही ब्याज दर अब 7.75 फीसदी से घटकर 7.50 फीसदी हो गया है. इसके बाद ही सेंसेक्स में ये उछाल आया. रिजर्व बैंक ने इससे पहले 15 जनवरी को ब्याज दरें घटाकर बाजार को चौंकाया था. हालांकि, आरबीआई ने सीआरआर में कोई बदलाव नहीं किया है. सीआरआर 4 फीसदी पर स्थिर है.

Advertisement

इंडस्‍ट्री का कहना है कि रिजर्व बैंक की ओर से ब्‍याज दरों में कटौती का अर्थव्‍यवस्‍था पर सकारात्‍मक असर होगा. बैंक ग्राहकों तक ब्‍याज दरों में कटौती का लाभ पहुंचाते हैं तो इसका घरेलू डिमांड पर अच्‍छा असर होगा.

रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन का कहना है कि महंगाई दर में कमी अनुमान से अधिक है. इसे देखते हुए ब्‍याज दरों में कटौती का फैसला किया गया. रिजर्व बैंक राजकोषीय नीतियों के साथ समन्‍वय बनाकर चलेगा. उन्‍होंने कहा कि आने वाले दिनों में अर्थव्‍यवस्‍था के आंकड़ों को देखते हुए मौद्रिक उपाय किए जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement