Advertisement

सुरक्षाबलों के बाद अब पर्यटकों को निशाना बना रहे पत्थरबाज, सामने आईं तस्वीरें

सरकार के तमाम दावों और गाइडलाइंस के बाद इन हालातों में कश्मीर जाना और हसीन वादियों में डूबने के ख्वाब देखने से पहले आपको इस रिपोर्ट को जरूर पढ़ना चाहिए.

कश्मीर में पर्यटकों पर पत्थरबाजी कश्मीर में पर्यटकों पर पत्थरबाजी
विवेक शुक्ला
  • श्रीनगर,
  • 30 मई 2017,
  • अपडेटेड 9:07 PM IST

कश्मीर में हॉट समर का ये लगातार दूसरा साल है. हॉट समर अंग्रेजी का एक फ्रेज है जिसका कश्मीर के संदर्भ में मतलब अशांति भरे माहौल से है और समर इसलिए क्योंकि मौसम गर्मियों का है. हॉट समर में पत्थरबाजी सबसे आम है और कश्मीर में आमतौर पर इसका निशाना वर्दीधारियों और सशस्त्र बलों को ही बनाया जाता रहा है लेकिन इस बार कुछ ऐसा हो रहा है जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

Advertisement

ये तस्वीरें हमें कुलदीप नाम के कश्मीर गए पर्यटक ने भेजी हैं. कुलदीप ने व्हाट्सऐप पर ये तस्वीरें और जानकारी शेयर करते हुए बताया कि चार दिन पहले वो अनंतनाग की ओर जा रहे थे तभी ठीक अनंतनाग से पहले हमारी ओर आते एक ट्रक ड्राइवर ने हाथ से इशारा किया कि आगे मत जाना. वो हमारे बगल से निकला ही था कि हमने लोगों की भीड़ आती देखी. हम गाड़ी रिवर्स कर भाग निकले लेकिन तमिलनाडु से अपने परिवार के साथ कश्मीर देखने आए ये लोग नहीं बच पाए.

तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कैसे इस व्यक्ति की गाड़ी के शीशे पत्थरबाजों ने फोड़ दिए हैं. कुलदीप ने बताया कि गाड़ी के अंदर से निकल रही इस व्यक्ति की पत्नी के गले से खून बह रहा था जहां कोई पत्थर लग गया था और इन कपल की दस साल की बेटी भी जख्मी थी. ये परिवार इतना डरा हुआ था कि कुछ भी बोलने की हालत में नहीं था.

Advertisement

कुलदीप ने बताया कि आमतौर पर स्थानीय कश्मीरी बाहर से आने वाले पर्यटकों की मदद किया करते थे लेकिन 2017 की गर्मियां बिल्कुल अलग हैं. अब पत्थरबाजी का शिकार सिर्फ सशस्त्र बल ही नहीं बल्कि हर वो शख्स है जिसके चेहरे कश्मीरियों से नहीं मिलते. जिनकी गाड़ियों पर बाहर के राज्यों की नंबर प्लेट है.

सरकार के तमाम दावों और गाइडलाइंस के बाद इन हालातों में कश्मीर जाना और हसीन वादियों में डूबने के ख्वाब देखने से पहले आपको इस रिपोर्ट को जरूर पढ़ना चाहिए. अगर आप रिपोर्ट से जुड़ी ज्यादा जानकारी लेना चाहें तो हमारे संवाददाता विवेक शुक्ला के ट्विटर अकाउंट @iamvivekcshukla पर आप ट्वीट या डीएम कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement