Advertisement

इंदौर: हत्या के विरोध में पथराव और चक्का जाम

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक व्यक्ति की हत्या पर भड़के लोगों ने पथराव कर दुकानों को जबरन बंद करा दिया. उसके बाद चक्का जाम कर रास्ता रोक दिया. पुलिस ने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन देकर चक्का जाम खुलवाया. इस मामले में सात लोग गिरफ्तार किए गए हैं.

हत्या पर भड़के लोगों ने पथराव कर दुकानों को जबरन बंद करा दिया हत्या पर भड़के लोगों ने पथराव कर दुकानों को जबरन बंद करा दिया
BHASHA
  • इंदौर,
  • 16 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 6:41 PM IST

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक व्यक्ति की हत्या पर भड़के लोगों ने पथराव कर दुकानों को जबरन बंद करा दिया. उसके बाद चक्का जाम कर रास्ता रोक दिया. पुलिस ने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन देकर चक्का जाम खुलवाया. इस मामले में सात लोग गिरफ्तार किए गए हैं.

पुलिस अधीक्षक ओपी त्रिपाठी ने बताया कि घटना मूसाखेड़ी इलाके की है. गुरुवार रात मिठाई की एक दुकान के बाहर रखे सामान से ट्रैक्टर की टक्कर को लेकर दुकान के मालिक हर्ष जोशी और उसके साथियों ने धारदार हथियार से हमला कर महेश पटेल की हत्या कर दी, जबकि तीन लोगों को घायल कर दिया.

आरोप है कि इस दुकान के मालिक ने आम सड़क पर अतिक्रमण कर अपना सामान रखा था. इस घटना के विरोध में लोगों ने गुरुवार रात इस दुकान पर पथराव कर दिया. यह प्रदर्शन शुक्रवार को भी जारी रहा. उपद्रवी हत्यारों को फांसी देने की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिए.
 
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझा-बूझाकर चक्काजाम समाप्त करवाया. इलाके में फैले तनाव के मद्देनजर मूसाखेड़ी क्षेत्र में कल रात से पुलिस बल तैनात है. एक महिला सहित सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इलाके में पुलिसकर्मी लगातार गश्त कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement