Advertisement

दिल्ली में आफत लाई आंधी-बारिश, ब्रह्मपुरी में गिरी इमारत

दिल्ली-एनसीआर में धूल भरी आंधी और बारिश से मौसम बदल गया. दिल्ली की सड़कों पर धूल भरी आंधी के चलते दोपहर में ही छाया रात जैसा अंधेरा. हरियाणा के रोहतक में भी तेज धूल भरी आंधी के चलते दिन में ही रात जैसा अंधेरा होने की खबर है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
aajtak.in
  • ,
  • 13 जून 2015,
  • अपडेटेड 7:45 AM IST

दिल्ली-एनसीआर में धूल भरी आंधी और बारिश से मौसम बदल गया. दिल्ली की सड़कों पर धूल भरी आंधी के चलते दोपहर में ही छाया रात जैसा अंधेरा. हरियाणा के रोहतक में भी तेज धूल भरी आंधी के चलते दिन में ही रात जैसा अंधेरा होने की खबर है.

दिल्ली के हौज खास में पेड़ गिरने से एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. उसे एम्स में भर्ती कराया गया है. वहीं, ब्रह्मपुरी इलाके में तेज आंधी की वजह से एक निर्माणाधीन मकान की दीवार गिर गई. जबकि जंतर मंतर के पास एनडीएमसी बिल्डिंग के पास भी आंधी में पेड़ उखड़ा गया. हालांकि इस दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

Advertisement

बारिश के कारण तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई है जिससे गर्मी से जूझ रहे दिल्ली-एनसीआर को लोगों को थोड़ी राहत मिली है. लेकिन सफाई कर्मियों की आज सुबह तक चली हड़ताल के चलते सड़क पर फैले कूड़े के कारण दिल्ली वालों को घर से निकलने में दिक्कतें जरूर उठानी पड़ेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement