Advertisement

पोर्न स्टार ने ट्रंप के खिलाफ दायर किया मुकदमा, कहा- नहीं किया समझौते पर हस्ताक्षर

मुकदमे में आरोप लगाया गया है कि क्लिफर्ड और ट्रंप के बीच 2006 की गर्मियों में अफेयर शुरू हुआ यह साल 2007 तक चला. इस रिश्ते के दौरान कई चीजें शामिल रहीं, जैसे कि लॉस एंजिल्स काउंटी स्थित बेवर्ली हिल्स होटल के बंगले में ट्रंप के साथ एक मीटिंग भी शामिल है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और स्टेफनी क्लिफर्ड अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और स्टेफनी क्लिफर्ड
नंदलाल शर्मा
  • नई दिल्ली ,
  • 07 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 1:33 PM IST

स्टॉर्मी डेनियल्स के नाम से मशहूर एडल्ट फिल्मों की वेटरन एक्ट्रेस स्टेफनी क्लिफर्ड ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ मुकदमा दायर कर दिया है. इसमें डेनियल्स ने कहा है कि अक्टूबर 2016 में उसने ट्रंप के साथ चुप रहने के लिए जो करार किया था, वो वैध नहीं है, क्योंकि ट्रंप ने इस पर हस्ताक्षर नहीं किया था. यह मुकदमा मंगलवार को लॉस एंजिल्स की कोर्ट में दायर किया गया है.

Advertisement

इस मामले में व्हाइट हाउस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, ना ही ट्विटर पर कोई रिएक्शन देखा गया है. ट्रंप ने अपने ताजा ट्वीट में मुख्य आर्थिक सलाहकार चुनने की बात कही है.  

मुकदमे में आरोप लगाया गया है कि क्लिफर्ड और ट्रंप के बीच 2006 की गर्मियों में अफेयर शुरू हुआ यह साल 2007 तक चला. इस रिश्ते के दौरान कई चीजें शामिल रहीं, जैसे कि लॉस एंजिल्स काउंटी स्थित बेवर्ली हिल्स होटल के बंगले में ट्रंप के साथ एक मीटिंग भी शामिल है.

बता दें कि अक्टूबर 2016 में एक कुख्यात हॉलीवुड टेप सामने आया था, जिसमें ट्रंप महिलाओं के बारे में आपत्तिजनक बातें करते हुए सुनाई देते हैं. इस टेप के सार्वजनिक होने के बाद ट्रंप के साथ अपने संबंधों को लेकर कई सामने आईं और अपने रिश्ते के बारे में विवरण साझा किया. इसी तरह क्लिफर्ड ने भी अपने रिश्ते में जानकारी सार्वजनिक की और मीडिया संस्थानों के साथ ट्रंप के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.

Advertisement

फरवरी महीने में आई खबरों के मुताबिक लंबे समय से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अधिवक्ता रहे माइकल कोहेन ने कहा था कि उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से एक दशक पहले उनसे (ट्रंप से) मित्रता का दावा करने वाली पोर्न फिल्मों की एक अभिनेत्री को अपने पास से एक लाख 30 हजार डॉलर दिए थे.

कोहेन ने एक बयान में कहा था, "साल 2016 में एक निजी भुगतान में मैंने अपने खाते से स्टेफनी क्लिफर्ड को एक लाख तीस हजार डॉलर राशि दी थी."

क्लिफोर्ड के अनुसार ट्रंप की पत्नी मेलानिया से बेटे बैरन को जन्म देने के समय ट्रंप और उसकी मित्रता हुई थी. इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति के वकील कोहेन ने कहा था कि ट्रंप ने क्लिफर्ड से अपने अफेयर की बात नकार दी. क्लिफर्ड का स्टेज का नाम स्टॉर्मी डेनियल्स है.

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिवक्ता ने कहा, "इस लेनदेन में न तो ट्रंप के संगठन और न ही उनका चुनाव प्रचार अभियान शामिल था. मुझे किसी ने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से मेरे इस धन को वापस नहीं किया. क्लिफर्ड को किया गया भुगतान कानूनी था और यह किसी के द्वारा न तो प्रचार में योगदान था और न ही प्रचार में हुआ खर्च."

Advertisement

निजी लेन-देन का बयान देकर अधिवक्ता ने पहली बार लेन-देन में अपनी भूमिका स्वीकारी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement