Advertisement

BPL से बीएमडब्ल्यू तक...जानें गायत्री प्रजापति की कहानी

गायत्री प्रसाद प्रजापति, सपा सरकार के वो दिग्गज मंत्री थे जो दस साल में ही गरीबी रेखा से खरबपति बन गए. इनकी उपलब्धियों की फेहरिस्त लंबी है.

गायत्री प्रसाद प्रजापति गायत्री प्रसाद प्रजापति
मौसमी सिंह/सना जैदी
  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 9:19 AM IST

अखिलेश सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्रजापति गैंगरेप केस में गिरफ्तार कर लिए गए हैं. अखिलेश सरकार में प्रजापति सबसे विवादित मंत्री रहे हैं. यूपी पुलिस ने बुधवार को लखनऊ से प्रजापति को गिरफ्तार किया.

क्या है पूरा मामला?

गायत्री प्रजापति के खिलाफ कुछ महीने पहले एक महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. 35 वर्षीय पीड़िता ने मंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज न होने पर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. पीड़िता के अनुसार उसके साथ गैंगरेप हुआ और उसकी बेटी का भी यौन उत्पीड़न किया गया. महिला ने डीआईजी के पास भी इस मामले में अपनी शिकायत दर्ज कराई थी. पीड़िता ने आरोप लगाया कि प्रजापति ने उसे ब्लैकमेल कर पिछले 2 साल में कई बार उसके साथ रेप किया.

Advertisement

बीपीएल से बीएमडब्ल्यू तक
दरअसल, गायत्री प्रजापति के करियर का ग्राफ दस साल में फर्श से अर्श तक पहुंच गया. साल 2002 में वो बीपीएल कार्ड धारक हुआ करते थे. लेकिन अब उनकी सम्पति 942 करोड़ पहुंच गई है. कुछ ख़बरों के मुताबिक करीबी 13 कम्पनियों में उनके निर्देशक हैं. चुनावी हलफनामे में उनकी संपत्ति 10 करोड़ है. जबकि पिछली बार 1.83 करोड़ की घोषणा की थी.

प्रजापति का सियासी सफर
सपा नेतृत्व गायत्री प्रजापति पर ख़ासा मेहरबान रहा. फरवरी 2013 में गायत्री प्रजापति सिंचाई राज्य मंत्री बने. मुलायम की मेहरबानी से जुलाई में उनको स्वतन्त्र प्रभार खनन मंत्री पद से नवाजा गया. फिर तीसरी बार उन्होंने जनवरी 2014 में शपथ ली जब उनको कैबिनेट मंत्री बनाया गया. बाद में उनको झटका तब लगा जब हाई कोर्ट ने खनन विभाग में अनिमियताओं को लेकर सीबीआई जांच के आदेश दिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement