Advertisement

मीटू पर गौरांग दोषी को एक्ट्रेस ने भेजा नोटिस, अमिताभ साथ कर रहे फिल्म की तैयारी

एक्ट्रेस फ्लोरा सैनी ने निर्माता गौरांग दोषी को भेजा मानहानि का नोटिस. वहीं गौरांग अमिताभ साथ कर रहे फिल्म की तैयारी.

फ्लोरा सैनी फ्लोरा सैनी
मोनिका गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 17 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 3:37 PM IST

'स्त्री' फिल्म की एक्ट्रेस ने निर्माता गौरांग दोषी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. अब उन्होंने गौरांग दोषी को मानहानि का नोटिस भेजा है. गौरांग ने आरोपों का खंडन किया था और खुद को निर्दोष बताया था. उन्होंने कहा था कि फ्लोरा पब्लिसिटी के लिए ये सब कर रही हैं. इसके बाद फ्लोरा ने मानहानि का नोटिस भेजा है. वहीं महानायक अमिताभ बच्चन और फिल्म निर्माता गौरांग दोषी एक नए प्रोजेक्ट में एक साथ नजर आएंगे.

Advertisement

फ्लोरा ने ट्विटर पर लीगल नोटिस की फोटो शेयर की. साथ ही उन्होंने लिखा,''गौरांग झूठ बोल रहा है. वो दोषमुक्त नहीं है. वो झूठा है. इसलिए अब कानूनी तरीका अपना रही हूं.''

एक तरफ जहां अक्षय कुमार और आमिर खान मीटू का सपोर्ट करते हुए यौन उत्पीड़न आरोपियों के साथ काम करने मना कर चुके हैं. वहीं महानायक अमिताभ बच्चन व फिल्म निर्माता गौरांग दोषी संग एक नई फिल्म 'हैप्पी एनीवर्सरी' में काम करेंगे. दोनों 2002 में रिलीज हुई 'आंखें' के बाद पहली बार साथ काम करने जा रहे हैं. यहां जारी एक बयान में कहा गया है कि फिल्म को लेखक से निर्देशक बने नीरज पाठक निर्देशित करेंगे.

इससे पहले महानायक ने "ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान" की ट्रेलर लॉन्चिंग में नाना पाटेकर और तनुश्री दत्ता विवाद पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया था.  इसके बाद MeToo पर अमिताभ बच्चन ने भी अपने एक पुराने इंटरव्यू को साझा करते हुए महिलाओं को नसीहत दी. महानायक ने कहा, किसी भी महिला को कार्यस्थल पर अपमानजनक आचरण नहीं झेलना चाहिए. शिकायत करें. क़ानून का सहारा लें.

Advertisement

बता दें कि दोषी इस फिल्म से अपनी वापसी कर रह रहे हैं और वह खुद को बिग बी के साथ दूसरी बार काम करने का अवसर मिलने के लिए भाग्यशाली मानते हैं.

दोषी ने आईएनएस को बताया, "उनकी प्रतिभा व प्रदर्शन बेजोड़ रहा है और उन्हें हमेशा समीक्षकों से काफी प्रशंसा मिली है. उनके लिए उपलब्धि सिर्फ सफलता की कसौटी नहीं रही है, बल्कि वह बहुतों के लिए अपनी धुन व दृढ़ता को लेकर उदाहरण रहे हैं. दोषी ने कहा कि निर्देशक को जहाज का कप्तान कहा जाता है और नीरज पाठक उत्कृष्टता व प्रतिभा से परिपूर्ण हैं.'' फिल्म हैप्पी एनीवर्सरी के लिए दो गानों की रिकॉर्डिग हो चुकी है. इसमें एक सोनू निगम और एक सिद्धांत माधव ने गाया है.

मालूम हो कि फ्लोरा सैनी ने श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर 'स्त्री' में चुड़ैल का किरदार निभाया था. फ्लोरा ने दक्षिण के अभिनेता रजनीकांत, विजयकांत, प्रभु, कार्तिक, डॉक्टर बालाकृष्णन, वेंकटेश, जगपति बाबू, डॉक्टर राजशेखर और अन्य बड़े कलाकारों के साथ काम किया है. फ्लोरा को कई दक्षिण भारतीय भाषाओं का ज्ञान है. हिंदी, अंग्रेजी के अलावा फ्लोरा को तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और बंगाली भाषाओं की जानकारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement