Advertisement

Street Dancer 3D box office collection Day 4: पंगा से चार गुना आगे स्ट्रीट डांसर, 4 दिन में कमाए इतने करोड़

मूवी ने अबतक 45.88 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म जल्द ही 50 करोड़ क्लब में एंट्री कर लेगी.

श्रद्धा कपूर और वरुण धवन श्रद्धा कपूर और वरुण धवन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 4:32 PM IST

वरुण धवन और श्रद्धा कपूर  की फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. मूवी ने अबतक 45.88 करोड़ की कमाई कर ली है. तरण आदर्श ने फिल् की कमाई के ताजा आंकड़े शेयर किए हैं. मूवी कंगना रनौत की फिल्म पंगा से चार गुना आग चल रही है.

तरण आदर्श ने ट्वीट कर लिखा- मूवी ने 10.26 करोड़ से ओपनिंग की थी. शनिवार को फिल्म ने 13.21 करोड़ कमाए. फिल्म ने रविवार को 17.76 करोड़ का कलेक्शन किया है. सोमवार को मूवी ने 4.65 करोड़ कमाए हैं. कुल मिलाकर फिल्म का अब तक का टोटल कलेक्शन 45.88 करोड़ हो गया है. फिल्म जल्द ही 50 करोड़ क्लब में एंट्री कर लेगी. बता दें कि पंगा ने चौथे दिन 1.65 करोड़ की कमाई की है.

Advertisement

Latest Web Series ALTBalaji App: बोल्ड कंटेंट की भरमार, ऐसा है एकता कपूर का ऑनलाइन स्ट्रीमिंग पोर्टल

फिल्म का निर्देशन रेमो डिसूजा ने किया है. मूवी में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर मुख्य रोल में हैं. इसी के साथ फिल्म में इंडिया के टॉप डांसर्स भी हैं.  मूवी को मिक्स रिस्पॉन्स मिला है.

आयुष्मान खुराना की पत्नी ने बेटे से पूछा गे का मतलब, जवाब सुन आंख में आए आंसू

क्या है मूवी की कहानी?

फिल्म की कहानी लंदन में बसे एक डांसर सहज (वरुण धवन) और पाकिस्तानी फैमिली की डांसर इनायत (श्रद्धा कपूर) की है. दोनों अलग मजहब से हैं. साथ ही में दोनों दो अलग लोकल डांसिंग ग्रुप (स्ट्रीट डांसर और रूल ब्रेकर्स) से होने के कारण एक-दूसरे को पसंद नहीं करते हैं. फिर आता है डांसिंग चैंपियन मुकाबला ‘ग्राउंड जीरो. यहीं से फिल्म में ट्विस्ट आने शुरू होते हैं. फिल्म में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं. फिल्म में डांस की काफी तारीफ हो रही है. लोगों को उनका डांस बहुत पसंद आ रहा है. हालांकि, वरुण और श्रद्धा की एक्टिंग लोगों को पसंद नहीं आई है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement