Advertisement

Street Dancer 3D Review: 2.5 घंटे का टॉर्चर है वरुण धवन की स्ट्रीट डांसर: KRK

Street Dancer 3D Review: सेल्फ क्लेम क्रिटिक कमाल राशिद खान उर्फ KRK ने फिल्म का रिव्यू किया है और इस फिल्म को एक तरह का टॉर्चर बताया है.

Street Dancer 3D Review: कमाल राशिद खान Street Dancer 3D Review: कमाल राशिद खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:03 PM IST

वरुण धवन और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी 24 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही है. क्रिटिक कमाल राशिद खान (KRK) ने फिल्म का रिव्यू किया है और इस फिल्म को एक तरह का टॉर्चर बताया है. केआरके ने एक के बाद एक कई ट्वीट्स किए हैं और इन ट्वीट्स में उन्होंने फिल्म के लिए अपनी भड़ास निकाली है.

Advertisement

केआरके ने लिखा, "1 घंटे की फिल्म में  30 मिनट गाने हैं और  30 मिनट क्रिकेट है. सिर्फ नोरा फतेही ऐसी हैं जो कमाल करती दिख रही हैं. बाकी सब तो थूकने लायक है." केआरके ने लिखा कि ये फिल्म दिग्गज डांस कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा का करियर निर्देशक के तौर पर हमेशा हमेशा के लिए खत्म कर देगी. ऐसा इसलिए क्योंकि उसकी लास्ट फिल्म रेस 3 थी जिसे इससे तुलना करने पर शोले कहा जा सकता है.

CAA-NRC प्रदर्शन पर बोलीं दीपिका- हमारे देश की नींव ऐसी नहीं रखी गई थी

कमाल राशिद खान ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, "वरुण धवन ने प्रभु देवा को बूढ़ा आदमी कहा था और अब वह उन्हें गलत साबित करने के लिए मुकाबला सॉन्ग पर डांस कर रहे हैं. इस फिल्म में सब कुछ हवा हवाई है." केआरके ने इस फिल्म को रेमो डिसूजा के चंगू मंगुओं के लिए चलाई गई राजीव गांधी रोजगार योजना बताया है. वरुण धवन को उन्होंने इस फिल्म में एक जूनियर आर्टिस्ट जैसा बताया है.

Advertisement

JNU प्रदर्शन पर बोलीं दीपिका, देखकर दर्द होता है, ग़ुस्सा आता है

कमाल राशिद खान ने फिल्म के क्लाइमैक्स के बारे में लिखा- श्रद्धा कपूर के माता-पिता पाकिस्तान से आ जाते हैं जिन्हें उनके डांस के बारे में पता चल चुका है और अब वह डांस नहीं कर पाएगी. 2.5 घंटे का हाई वोल्टेज टॉर्चर है स्ट्रीट डांसर. ऑडियंस इस फिल्म से कहीं भी कभी भी कनेक्ट नहीं कर पाएगी. ये 125 करोड़ रुपये में बनाया गया एक वेस्ट है तो बेहतर होगा कि इस फिल्म को अवॉइड किया जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement