
वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में नोरा फतेही, शक्ति मोहन और प्रभुदेवा भी अहम रोल में हैं. रेमो डिसूजा ने फिल्म को डायरेक्ट किया है. मूवी के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर अच्छा रिएक्शन मिल रहा है. लोगों को ट्रेलर बहुत पसंद आ रहा है. एक यूजर ने लिखा- ट्रेलर देख रोंगटे खड़े हो गए थे. इमोशंस और एनर्जी से भरपूर. मूवी के लिए इंतजार कर रहे हैं.
ट्रेलर को मिल रहे ऐसे-ऐसे कमेंट
वरुण धवन आप शानदार है. स्ट्रीट डांसर 3डी का ट्रेलर शानदार है. फिल्म ब्लॉक बस्टर है. ये फिल्म सुपरहिट होने वाली है. ट्रेलर में सबकुछ बेहद शानदार है. मैं मजाक नहीं कर रहा हूं. ट्रेलर देख मेरे रोंगटे खड़े हो गए और आंखों में आंसू थे. बहुत-बहुत शानदार ट्रेलर. फिल्म में जबरदस्त डांस का तड़का है. नोरा फतेही ने भी अपने किलर मूव्स दिखाएं हैं. प्रभु देवा के डांस की भी कुछ झलकियां देखने को मिली.
बता दें कि फिल्म में वरुण धवन भारत से हैं. वहीं श्रद्धा कपूर और प्रभुदेवा पाकिस्तान से हैं. ट्रेलर में वरुण और श्रद्धा एक-दूसरे अपोजिट नजर आए. दोनों अपने-अपने देश के लिए लड़ रहे हैं.
कब रिलीज होगी फिल्म?
बता दें कि श्रद्धा और वरुण की जोड़ी पहले ABCD 2 में नजर आई थी. फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म के लिए श्रद्धा और वरुण ने काफी मेहनत की है. 24 जनवरी, 2020 को इस फिल्म को रिलीज किया जाएगा. फिल्म में कई टीम के बीच डांसिंग कॉम्पिटीशन देखने को मिलेगी.