Advertisement

जेएनयू से आगे भी है छात्रों का गुस्सा

देश के कई विश्वविद्यालयों में छात्र-छात्राएं अपनी मांगों को लेकर सड़कर पर.

फोटो साभारः बिजनेस टुडे फोटो साभारः बिजनेस टुडे
सुजीत कुमार
  • ,
  • 20 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:46 PM IST

अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे जेएनयू (जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय) के विद्यार्थियों का गुस्सा सुर्खियों में है. लेकिन छात्रों की समस्या सिर्फ जेएनयू तक नहीं है. देश के आधा दर्जन से अधिक जगहों पर छात्र अपनी मांगों को लेकर धरना और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के संस्कृत विद्य़ा धर्म विज्ञान संकाय के साहित्य विभाग में मुस्लिम शिक्षक की नियुक्ति को लेकर छात्रों का विरोध-प्रदर्शन जारी है. केरल में 2017 में  एक दो साल की बच्ची के साथ दुराचार कर उसकी हत्या कर दी गई थी. इस बच्ची के लिए न्याय की मांग कर रहे छात्रों ने प्रदर्शन किया.

Advertisement

पुलिस ने तिरुवनंतपुरम में छात्र संघ के कुछ सदस्यों को हिरासत में लिया जिससे छात्रों का आंदोलन और तेज हुआ और पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. इसी तरह देहरादून में कुछ निजी आयुष कॉलेज की तरफ से फीस में बढ़ोत्तरी के खिलाफ छात्र एक महीने से अधिक समय से प्रदर्शन कर रहे हैं.

पुलिस इन पर कई बार लाठी चार्ज भी कर चुकी है. इसी तरह आईआईटी मद्रास में उत्तपीड़न के कारण आत्म हत्या करने वाली छात्रा फातिमा को न्याय दिलाने की मांग पर छात्र संघ फेडरेशन का प्रदर्शन हो रहा है. कुमाऊं विश्वविद्यालय के छात्र में प्रदर्शन कर रहे हैं.

***

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement