Advertisement

नोएडा: स्कूली बच्चों ने गरीबों में बांटे गर्म कपड़े और खाने का सामान

सफायर इंटरनेशनल स्कूल ने 'पुण्य' सर्वश्रेष्ठ दान अभियान का आयोजन किया. इसमें गरीब परिवारों को ठंड से बचने के लिए जरूरी कपड़े, खाने का सामान और दिनचर्या में प्रयोग में आने वाली चीजों बांटी गईं.

गरीबों में गर्म कपड़े बांटते बच्चे गरीबों में गर्म कपड़े बांटते बच्चे
रणविजय सिंह/रोशनी ठोकने
  • नोएडा,
  • 21 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:14 AM IST

सर्दी के इस मौसम में जब हजारों बेघर सड़कों पर रात गुजारने को मजबूर हैं तब नोएडा के एक स्कूल के बच्चों ने कुछ ऐसा किया जो दूसरों के लिए मिसाल बन गया. दरअसल स्कूली बच्चों को मानवता का पाठ पढ़ाने और दान का महत्व समझाने के लिए नोएडा के सफायर इंटरनेशनल स्कूल ने 'पुण्य' सर्वश्रेष्ठ दान अभियान का आयोजन किया. इसमें गरीब परिवारों को ठंड से बचने के लिए जरूरी कपड़े , खाने का सामान और दिनचर्या में प्रयोग में आने वाली चीजों बांटी गईं. इस अभियान में तीसरी-चौथी कक्षा के छात्रों ने हिस्सा लिया.

Advertisement

ये अभियान इसलिए भी महत्वपूर्ण था क्योंकि स्कूली बच्चों को सेक्टर 37 के पास गरीब परिवारों की मदद करते देख कई राहगीर भी ठहर गए. जहां स्कूल के छोटे-छोटे बच्चे अपने नन्हें हाथों से खाने-पीने की चीजें और गर्म कपड़े बांट रहे थे. वहीं, इसे पाकर लोगों के चेहरे खिल गए.

स्कूल प्रशासन की मानें तो स्कूल ये अभियान पिछले कई सालों से चला रहा है, लेकिन पहले ये दान एनजीओ के जरिए किया जाता था. इस बार स्कूल प्रशासन ने ये तय किया कि बच्चों को इस अच्छी पहल से जोड़ा जाए, ताकि बच्चों को मानवता का पाठ पढ़ाया जा सके.

सफायर स्कूल की छात्रा मेघा ने बताया कि वो पहली बार ऐसे अभियान का हिस्सा बनी हैं. मेघा के मुताबिक उन्हें लोगों के चेहरे पर इन सामानों के मिलने के बाद आने वाली मुस्कान बेहद अच्छी लगी. कुछ छात्रों ने तो ये भी कहा कि जब किसी को खाने-पीने की चीजों की वजह से तरसते देखते हैं तो उन्हें बेहद दुख होता है. गर्म कपड़े और खाने-पीने की चीजें पाकर गरीब लोगों ने बच्चों को खूब आशीर्वाद दिया.

Advertisement

सफायर स्कूल की प्रिंसिपल स्निग्धा सचदेव के मुताबिक इस अभियान में बच्चों को शामिल करने का मकसद था कि बच्चों को सीख मिले और बड़े होकर वो ऐसे ही गरीबों के हित में काम करते रहें. सफायर स्कूल के बच्चों ने करीब एक हजार गरीब लोगों के लिए सामान दान किया. एसपी क्राइम प्रीति वाला भी इस मौके पर मौजूद थीं. उन्होंने सफायर स्कूल की इस पहल को सराहा और दूसरे स्कूलों को भी ऐसे आयोजन करने की अपील की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement