Advertisement

JNU: बिरयानी बनाने पर छात्रों पर जुर्माना, ABVP नेता बोले- बीफ बिरयानी थी

बताया जा रहा है कि जेएनयू के एडमिनिस्ट्रेशन ब्लॉक के पास ये चारों छात्र बिरयानी बना रहे थे. मुख्य प्रॉक्टर कौशल कुमार की ओर से जारी नोटिस के अनुसार चार छात्रों पर 6,000 रूपए और 10,000 रुपये के बीच जुर्माना लगाया गया है.

फाइल फोटो. फाइल फोटो.
आदित्य बिड़वई
  • नई दिल्ली ,
  • 10 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:25 PM IST

जवाहर लाल नेहरु यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के चार छात्रों को कॉलेज कैंपस में बिरयानी पकाना महंगा पड़ गया. चारों छात्रों पर संस्थान ने नियमों का उल्लंघन करने का हवाला देते हुए जुर्माना लगाया है.

बताया जा रहा है कि जेएनयू के एडमिनिस्ट्रेशन ब्लॉक के पास ये चारों छात्र बिरयानी बना रहे थे. मुख्य प्रॉक्टर कौशल कुमार की ओर से जारी नोटिस के अनुसार चार छात्रों पर 6,000 रूपए और 10,000 रुपये के बीच जुर्माना लगाया गया है.

Advertisement

यही नहीं, यूनिवर्सिटी प्रशासन ने जुर्माना चुकाने के लिए उन्हें 10 दिन का समय दिया है साथ ही कहा है कि यदि वे जुर्माना नहीं भरते हैं तो उन पर सख्त कार्रवाई होगी.

बताया जा रहा है कि चारों छात्रों ने बिरयानी जून माह में बनाई गई थी. उस वक्त छात्रों ने आरोप लगाया था कि उन्हें झूठे आरोप में फंसाया जा रहा है. हालांकि, यह कार्रवाई जेएनयू ने लंबी जांच के बाद की है, जिसमें चारों छात्र दोषी पाए गए हैं. यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा जारी किए गए नोटिस में बिरयानी पकाने की घटना को  'सीरियस नेचर ऑफेंस' बताया है.

वहीं, यूनिवर्सिटी की कार्रवाई को सही ठहराते हुए इस बारे में एबीवीपी नेताओं ने कहा कि चारों छात्रों ने बीफ बिरयानी बनाई थी. इसीलिए उन पर कार्रवाई की गई है.   

Advertisement

जिन छात्रों पर कार्रवाई की गई है उनमें से एक जेएनयू स्टूडेंट यूनियन के महासचिव शत्रुपा चक्रवर्ती भी हैं. उन पर यूनिवर्सिटी ने 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

बता दें कि शत्रुपा को विरोध प्रदर्शन करने और उसी दिन बिरयानी पकाने से पहले वीसी कार्यालय में नारे लगाने का दोषी पाया गया था. 27 जून को तत्कालीन छात्र संघ अध्यक्ष मोहित कुमार पांडे और महासचिव शत्रुपा छात्रों के मुद्दे पर वीसी से मिलने गये थे तब उन्होंने वीसी के बात ना सुनने पर वहां से जाने से इनकार कर दिया था. इसके बाद ही उन्होंने कथित रूप से बिरयानी पकाई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement