Advertisement

खुशखबरी: अब छात्रों का कॉलेज में बनेगा 'लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस', जानें- कैसे

यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में बनेंगे लर्निंग लाइसेंस, अब नहीं भटकेंगे छात्र...

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
आशुतोष मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 12:06 PM IST

दिल्ली में युवाओं को अब लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आरटीओ और अथॉरिटी के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. दिल्ली में रहने वाले और कॉलेज जाने वाले तमाम युवाओं को अब उनके अपने कॉलेज से ही लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस मिल सकेगा.

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने ट्विटर पर सरकार की इस योजना का ऐलान किया. कैलाश गहलोत ने लिखा कि जल्दी ही दिल्ली में रहने वाले युवाओं को अपने कॉलेज से ही लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस मिल सकेगा.

Advertisement

NET 2018: एक ही कॉलेज के 5 नेत्रहीन छात्रों ने पास की परीक्षा

दिल्ली के परिवहन मंत्री के मुताबिक दिल्ली सरकार ने दिल्ली के तमाम कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज और आईटीआई के डायरेक्टर और प्रिंसिपल को लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने के लिए अधिकार दिया है.

सरकार का आकलन है कि इससे हर साल लगभग 2 लाख छात्रों को नए ड्राइविंग लाइसेंस मिल सकेंगे. फिलहाल लर्निंग लाइसेंस हासिल करने के लिए परिवहन विभाग के दफ्तर में जाकर कागजी कार्यवाही करनी पड़ती है और औपचारिक ऑनलाइन टेस्ट देने के बाद ही लर्निंग लाइसेंस हासिल होता है.

IIMC को मिल सकता है डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा, UGC ने की सिफारिश

ऐसे में कॉलेज के छात्रों के लिए ये राहत देने वाला फैसला है क्योंकि अब कॉलेज में ही लर्निंग लाइसेंस मिल जाने से युवाओं को दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement