Advertisement

पुराने पुर्जों से बना डाली हवा से चलने वाली कार

इंजीनियरिंग का अभ्यास करते हुए इन स्टूडेंट्स ने फाइनल इयर में यह प्रोजेक्ट बनाया है. स्टूडेंट्स को यह प्रोजेक्ट बनाने में तकरीबन एक साल लगा और दर्शन कॉलेज के स्टाफ का पूरी तरह से सहयोग मिला.

प्रियंका झा/गोपी घांघर
  • राजकोट,
  • 25 जून 2016,
  • अपडेटेड 4:39 AM IST

भारतीय युवा टैलेंटेड हैं यह तो किसी से नहीं ही छुपा है. अगर उन्हें प्रोत्साहित किया जाए और मार्गदर्शन किया जाए तो वह कुछ भी कर सकने की क्षमता रखते हैं. राजकोट के दर्शन कॉलेज में मैकेनिकल डिपार्टमेंट के 4 स्टूडेंट्स ने ऐसा ही कुछ किया है. इन छात्रों ने मिल कर ऐसी गाड़ी बनाई है जो पेट्रोल-डीजल से नहीं बल्कि हवा से चलती है.

Advertisement

इंजीनियरिंग का अभ्यास करते हुए इन स्टूडेंट्स ने फाइनल इयर में यह प्रोजेक्ट बनाया है. स्टूडेंट्स को यह प्रोजेक्ट बनाने में तकरीबन एक साल लगा और दर्शन कॉलेज के स्टाफ का पूरी तरह से सहयोग मिला.

कॉलेज के प्रिंसिपल आर.जे धमसानिया का कहना है कि हमारे स्टूडेंट इनोवेटिव आइडिया निकाल लेते हैं. स्टूडेंट्स ने पुराने मशीनों, पुर्जों के सहारे ऐसा कर दिखाया है. अब कॉलेट इसको पेटेंट करवाने की सोच रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement