Advertisement

इस स्कूल ने निकाला स्मॉग से निपटने का अनूठा तरीका

राजधानी दिल्ली जहरीली स्मॉग की चादर से घिरी हुई है. सरकार ने स्कूल बंद कर दिए हैं. वहीं स्कूल बंद होने की वजह से बच्चों की पढ़ाई का नुकसान ना हो, इसके लिए एक दिल्ली के एक स्कूल ने अनूठा तरीका खोज निकाला है. आप भी जानें क्या है ये तरीका...

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
अनुज कुमार शुक्ला
  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:24 PM IST

शिक्षा क्षेत्र में डिजिटल शिक्षण सहायकों की लंबी समय से मांग की जा रही है, लेकिन जमीनी स्तर पर इसका कुछ खास असर नजर नहीं आ रहा है. वहीं एक स्कूल ने इस स्मॉग से निपटने के लिए डिजिटल प्रणाली का प्रयोग किया है, ताकि स्कूल का कोई भी कार्यक्रम ना रुके.

आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के आरडी स्कूल ने अगले दो दिन के लिए ई-क्लासरूम कार्यक्रम की शुरुआत की है. स्कूल ने छात्रों की प्रतिक्रिया जानने के लिए यह सीमा तय की है. इसे जल्द ही संपूर्ण भारत के सभी आरडी स्कूलों में शुरू किया जाएगा.

Advertisement

FCI में निकली कई पदों पर भर्ती, 8वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई

आरडी स्कूल की अध्यक्ष शेफाली वर्मा ने कहा, ई-क्लासरूम कक्षा 4 और उससे ऊपर की कक्षा वाले छात्रों के घरों से शुरू किया जाएगा. इस प्रक्रिया से छात्र वास्तविक समय में ऑनलाइन स्कूल के माध्यम से अपने दोस्तों और शिक्षकों के साथ बातचीत कर सकेंगे.

IIM कोलकाता में 100 फीसदी प्लेसमेंट, नीति आयोग ने भी दी नौकरी

आपको बतादें शहर में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ रहा ह, जिसके चलते सरकार ने राजधानी के सभी स्कूलों को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया है. साथ ही पड़ोसी शहर गुरुग्राम, गाजियाबाद और फरीदाबाद के स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है.

खराब मौसम, बीमारी और बैचेनी आजकल आम है. वहीं सबसे पहले स्कूल ही प्रभावित होते हैं. साथ ही इसका असर बच्चों पर काफी पड़ता है. इसलिए स्कूलों को वीडियो के माध्यम से खोले रखने के लिए ई-कक्षाओं का उपयोग करने का निर्णय लिया गया है ताकि बच्चों की पढ़ाई पर असर ना पड़े.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement