Advertisement

आखिर आत्महत्या करने पर क्यों तुली हुई है ये 'डांसिंग फिश'?

ये मछली पिछले कुछ समय से अपनी पूंछ के बल पर सीधी खड़ी है और लगातार हिल रही है. उसे देखकर लगता है कि वो डांस कर रही है लेकिन कुछ लोगों का मानना है कि स्टरजन खुद की जान बचाने के लिए ऐसा कर रही है.

डांसिंग फिश डांसिंग फिश
भूमिका राय
  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 12:04 PM IST

क्या मछलियां भी आत्महत्या करती हैं? आप सोच रहे होंगे कि ये क्या बेतुका सवाल है? लेकिन अगर हम आपसे यह कहें कि एक मछली ऐसी है तो हो सकता है आप यकीन न करें.

साइबेरिया के Novokuznetsk सुपरमार्केट में एक टैंक में रखी स्टरजन मछली वहां से गुजरने वालों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. दरअसल ये मछली पिछले कुछ समय से अपनी पिछली पूंछ के बल पर सीधी खड़ी है और लगातार हिल रही है. उसे देखकर लगता है कि वो डांस कर रही है. लेकिन कुछ लोगों का मानना है कि स्टरजन खुद की जान बचाने के लिए ऐसा कर रही है.

Advertisement

वहीं कुछ लोगों का मानना है कि स्टरजन सुसाइड करना चाहती है और इसीलिए ऐसा कर रही है. इन लोगों का कहना है कि ऐसा हो सकता है कि ये मछली टैंक में रहते-रहते परेशान हो गई हो और अब मर जाना चाहती हो. दरअसल, मछली जिस मुद्रा में खड़ी है उससे उसे सफोकेशन हो सकती है और हो सकता है वो मर जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement