Advertisement

ऑडी चुराने वाला स्टाइलिस्ट चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे चोर को अरेस्ट किया है, जो बन-ठन के 'टशन' में वारदात करता था. फाइल स्टार होटल में घूमता और दांव लगते ही ऑडी और मर्सिडीज जैसी लग्जरी कारें चुराकर चंपत हो जाता. पुलिस ने उससे हाल में चोरी हुई ऑडी (मॉडल Q7) रिकवर की है, जो एक फाइव स्टार होटल से चोरी हुई थी.

क्राइम ब्रांच ने चोर को किया अरेस्ट क्राइम ब्रांच ने चोर को किया अरेस्ट
मुकेश कुमार/चिराग गोठी
  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:02 PM IST

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे चोर को अरेस्ट किया है, जो बन-ठन के 'टशन' में वारदात करता था. फाइल स्टार होटल में घूमता और दांव लगते ही ऑडी और मर्सिडीज जैसी लग्जरी कारें चुराकर चंपत हो जाता. पुलिस ने उससे हाल में चोरी हुई ऑडी (मॉडल Q7) रिकवर की है, जो एक फाइव स्टार होटल से चोरी हुई थी.

जॉइंट सीपी रवींद्र ने बताया कि आरोपी की पहचान सतेंद्र सिंह शेखावत उर्फ संजय (35) के तौर पर हुई है. वह जयपुर के सत्या नगर का रहने वाला है. उसकी गिरफ्तारी से ऑडी, मर्सिडीज, फॉरच्यूनर जैसी गाड़ियों की चोरी के आठ केस सॉल्व हुए हैं. वह वैसे 20 से ज्यादा आपराधिक मामलों में लिप्त है. उससे फिलहाल पूछताछ जारी है.

एयरपोर्ट से ऐसे चुराई ऑडी
इस चोर ने बीती 26 अगस्त को आईजीआई एयरपोर्ट के पास फाइव स्टार होटल होलीडे-इन से ऑडी चुराई. इसके मालिक अर्जुन गर्ग होटल में डिनर करने गए थे. लौटे तो पार्किंग स्टाफ के पास से चाबी गायब थी. सीसीटीवी चेक किए तो चोर पार्किंग टेबल से चाबी उड़ाता नजर आया. इस बाबत आईजीआई एयरपोर्ट पर केस दर्ज कराया गया था.

एमबीए कर चुका है ये चोर

इस चोर के बारे में क्राइम ब्रांच को टीम को मुखबिर से सूचना मिली. डीसीपी भीष्म सिंह के सुपरविजन में एसआई विजय सामरिया की टीम ने हयात होटल से आरोपी को अरेस्ट कर लिया. उससे ऑडी रिकवर हो गई. शेखावत एमबीए कर चुका है. वह पहले महाराष्ट्र के नासिक स्थित एक ट्रेवल कंपनी में जॉब करता था. बाद में चोरी करने लगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement