Advertisement

रिश्वत लेते पुलिसकर्मी रंगे हाथों गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक केस के निपटारे के एवज में बाइक सवार से 1500 रुपये की रिश्वत ले रहे असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर को लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. उस पर केस दर्ज करके बाद में रिहा कर दिया गया.

बाइक सवार से केस निपटाने के एवज में ले रहा था रिश्वत. बाइक सवार से केस निपटाने के एवज में ले रहा था रिश्वत.
aajtak.in
  • इंदौर,
  • 08 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 9:51 PM IST

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक केस के निपटारे के एवज में बाइक सवार से 1500 रुपये की रिश्वत ले रहे असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर को लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. उस पर केस दर्ज करके बाद में रिहा कर दिया गया.

पुलिस अधीक्षक अरुण मिश्रा ने बताया कि मनोज परमार और मनीष ने उनसे ये शिकायत की थी कि 29 सितंबर को उनकी मोटरसाइकिल एक स्कूटी से टकरा गई थी. इस पर आजाद नगर थाने में केस दर्ज हुआ था.

एएसआई बद्री वर्मा ने उनसे इस केस को निपटाने के लिए पांच हजार रुपये मांगे थे. लेकिन बाद में सौदा तीन हजार में तय हुआ. इसमें से वे एक बार 700 और एक बार 500 रुपये ले चुका थे. गुरुवार को तीसरी किस्त लेते समय वर्मा को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement