Advertisement

पटना में दारोगा की गोली मारकर हत्या

पटना जिले के मरांची थाना के दारोगा (सब इंस्पेक्टर) सुरेश ठाकुर की अज्ञात अपराधियों ने सोमवार को दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. इस मामले में केस दर्ज करके पुलिस छानबीन कर रही है. अपराधियों की तलाश की जा रही है.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
मुकेश कुमार/IANS
  • पटना,
  • 18 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 8:48 PM IST

पटना जिले के मरांची थाना के दारोगा (सब इंस्पेक्टर) सुरेश ठाकुर की अज्ञात अपराधियों ने सोमवार को दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. इस मामले में केस दर्ज करके पुलिस छानबीन कर रही है. अपराधियों की तलाश की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, दारोगा सुरेश ठाकुर बाढ़ न्यायालय से किसी सरकारी कार्य को निपटाकर वापस मरांची लौट रहे थे. तभी बाढ़ थाना क्षेत्र के गौरक्षिणी क्षेत्र के पास पहले से ही घात लगाए बाइक सवार दो अपराधियों ने उन पर हमला बोल दिया. उन्हें गोलियों से भून डाला.

सहायक पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि गोली लगने से घटनास्थल पर ही दारोगा सुरेश की मौत हो गई. इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी दारोगा का सर्विस रिवल्वर लेकर फरार हो गए. दारोगा सुरेश बेगूसराय के पनहास गांव के रहने वाले थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement