Advertisement

साथी क्रिकेटर की 'रंगीन मिजाजी' ... और खत्म हो गया इस दिग्गज का करियर

सुभाष गुप्ते के लिए इंग्लैंड के खिलाफ दिल्ली टेस्ट (दिसंबर 1961) आखिरी मैच साबित हुआ. 36 टेस्ट में 149 विकेट लेने वाले गुप्ते ऐसे विवाद में घिरे कि दोबारा उन्हें टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला.

Subhash Gupte (File photo- Getty) Subhash Gupte (File photo- Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 8:00 AM IST

  • दिग्गज स्पिनर सुभाष गुप्ते की कहानी
  • ... दुर्भाग्यपूर्ण हालात के हुए थे शिकार

1950 के दशक और 1960 के शुरुआती वर्षों में स्पिन का जादू चलाने वाले सुभाष गुप्ते का करियर 32 साल में ही खत्म हो गया था. वेस्टइंडीज के महान ऑलराउंडर सर गैरी सोबर्स ने इस भारतीय लेग ब्रेक गुगली गेंदबाज को अन्य स्पिनरों से ज्यादा असरदार माना. सुभाष गुप्ते के लिए इंग्लैंड के खिलाफ दिल्ली टेस्ट (दिसंबर 1961) आखिरी मैच साबित हुआ. 36 टेस्ट में 149 विकेट लेने वाले गुप्ते ऐसे विवाद में घिरे कि दोबारा उन्हें टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला.

Advertisement

साथी क्रिकेटर की वजह से विवाद में घिरे थे गुप्ते

दरअसल, भारतीय टीम इस दौरान दिल्ली के इंपीरियल होटल में ठहरी थी. जहां वे एजी कृपाल सिंह के साथ एक ही कमरे में ठहरे थे. साथ ठहरे एजी कृपाल सिंह पर रूम में रिसेप्शनिस्ट को बुलाने और डेट पर चलने के लिए परेशान करने का आरोप लगा. इसकी शिकायत उस रिसेप्शनिस्ट ने भारतीय टीम के मैनेजर से की. जिसके बाद सुभाष गुप्ते का नाम भी इस विवाद से जुड़ गया. उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया.

उन्होंने बोर्ड के सामने पेश की थी ये सफाई

होटल के इस वाकये के बाद बोर्ड ने सुभाष गुप्ते से पूछा था कि आपने एजी कृपाल सिंह को ऐसा करते रोका क्यों नहीं. इस पर गुप्ते का सीधा जवाब था, 'वह एक बड़ा आदमी है, मैं उसे कैसे रोक सकता हूं. उसने साथ में ड्रिंक करने के लिए ही तो कहा था.' आखिरकार, बोर्ड ने निर्णय लिया कि वेस्टइंडीज के दौरे के लिए इन दोनों खिलाड़ी पर विचार नहीं किया जाना चाहिए. और यहीं सुभाष गुप्ते का करियर खत्म हो गया. हालांकि एजी कृपाल सिंह 1964 तक खेलते रहे.

Advertisement

सुभाष गुप्ते (©The Cricketer International)

टेस्ट की एक पारी 9 विकेट लेने का कमाल

1958 में कानपुर टेस्ट की पहली पारी में सुभाष गुप्ते ने वेस्टइंडीज के 9 विकेट चटकाए थे. वे उस पारी में विंडीज के दसों विकेट झटक सकते थे, लेकिन विकेटकीपर नरेन तम्हाणे ने लान्स गिब्स का कैच छोड़ दिया था.

भारतीय गेंदबाज: टेस्ट की एक पारी में बेस्ट बॉलिंग फिगर

1. अनिल कुंबले : 26.3 ओवर, 9 मेडन, 74 रन, 10 विकेट- 1999 विरुद्ध पाकिस्तान (दिल्ली, 1999)

2. जसु पटेल : 35.5 ओवर, 16 मेडन, 69 रन, 9 विकेट- 1959 विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया (कानपुर, 1959)

3. कपिल देव : 30.3 ओवर, 6 मेडन, 83 रन, 9 विकेट- 1983 विरुद्ध वेस्टइंडीज (अहमदाबाद, 1983)

4. सुभाष गुप्ते : 34.3 ओवर, 11 मेडन, 102 रन, 9 विकेट- 1983 विरुद्ध वेस्टइंडीज (कानपुर, 1958)

फर्स्ट क्लास में पारी के दसों विकेट लेने वाले पहले भारतीय

सुभाष गुप्ते प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पारी के सभी 10 ((78 रन देकर) विकेट झटकने वाले पहले भारतीय गेंदबाज रहे. उन्होंने 1954-55 में बॉम्बे की ओर से खेलते हुए बहावलपुर इलेवन के खिलाफ यह कारनामा किया था. 1956-57 में प्रेमांशु चटर्जी 20 रन देकर 10 विकेट लेकर गुप्ते को पीछे छोड़ने में सफल रहे.

वेस्टइंडीज में शादी की और वहीं जाकर बस गए

Advertisement

सुभाष गुप्ते त्रिनिदाद की महिला कैरोल से शादी के बाद वहीं बस गए. उन्होंने त्रिनिदाद और साउथ त्रिनिदाद की ओर से कुछ फर्स्ट क्लास क्रिकेट भी खेले. 2002 में पोर्ट ऑफ स्पेन में उनका देहांत हो गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement