Advertisement

राम मंदिर मामले में फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे सुब्रमण्यम स्वामी

सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि यह साबित हो चुका है कि वहां पर राम मंदिर था. बाबरी मस्जिद के अवशेष वहां जरूर हैं, लेकिन उस जगह पर पहले मंदिर था.

ब्रजेश मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST

राम मंदिर के मामले में बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. याचिका में उन्होंने विवादित स्थल पर राम मंदिर बनाने की अनुमति देने की मांग की है.

याचिका में उन्होंने कहा कि यह साबित हो चुका है कि वहां पर राम मंदिर था. बाबरी मस्जिद के अवशेष वहां जरूर हैं, लेकिन उस जगह पर पहले मंदिर था. इसलिए मस्जिद को किसी और जगह पर शिफ्ट किया जा सकता है.

Advertisement

'मंदिर वहीं बनेगा, यह परंपरा से जुड़ा है'
बीजेपी नेता ने कहा कि राम मंदिर किसी और जगह नहीं बनाया जा सकता, क्योंकि यह हिंदुओं की परंपरा और आस्था से जुड़ा है.

सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement