
राम मंदिर पर समाधान की कोशिशों के बीच बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने जल्द ही मंदिर निर्माण का दावा किया है. उन्होंने निर्माण का काम जल्दी शुरू होने का विश्वास जताया है. स्वामी ने कहा है कि लोगों को अगली दिवाली पर अयोध्या जाने के लिए तैयार रहना चाहिए.
'आर्ट ऑफ लिविंग' के संस्थापक श्री श्री रविशंकर द्वारा राम मंदिर मामले में मध्यस्थता की पहल करने की सराहना करते हुए स्वामी ने कहा कि यह सामंजस्य के लिए अच्छा है, लेकिन मामला केवल अदालत में तय होगा.
श्री श्री की तारीफ
स्वामी ने कहा कि श्री श्री रविशंकर एक सम्मानीय व्यक्ति हैं और वे लोगों से मिल रहे हैं. यह स्वागत योग्य कदम है. उन्होंने कहा, 'हम राम जन्मभूमि क्षेत्र में किसी मस्जिद को स्वीकार नहीं करेंगे. वे लोग मुस्लिम बहुल क्षेत्र में कहीं भी मस्जिद बना सकते हैं.'
स्वामी ने कहा कि मामला अदालत के निर्णय के अनुसार तय होगा. 'जयपुर डायलाग्स फोरम' के एक सत्र में बोलते हुए स्वामी ने कहा कि उच्चतम न्यायालय में मामले की सुनवाई 5 दिसंबर से शुरू होगी. उम्मीद है कि अप्रैल तक सुनवाई पूरी हो जाएगी और अगस्त तक मामले का निपटरा हो जाएगा.
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि अदालत में हिन्दुओं की जीत होगी और उसके बाद राम मंदिर का निर्माण शुरू होगा. लोगों को अगली दिवाली पर अयोध्या जाने के लिए तैयार रहना चाहिए.
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए स्वामी ने कहा कि कांग्रेस नेता विहीन पार्टी है और यह जल्द ही खत्म हो जाएगी. कांग्रेस का पतन निश्चित है. यदि जिंदा रहती है तो यह केवल तिहाड़ जेल में रहेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के बाद अब अदालत में सजा के रूप में परिणाम आएंगे.