Advertisement

तीन विदेशी प्रॉपर्टी के बदले में मिलेगी सुब्रत रॉय को बेल!

सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय को एक बार फिर तिहाड़ जेल में गेस्ट हाउस मुहैया कराया गया है. मेल टुडे की खबर के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उन्हें 20 फरवरी तक ये सुविधा दी गई है.

सुब्रत रॉय सुब्रत रॉय
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 12:19 PM IST

सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय को एक बार फिर तिहाड़ जेल में गेस्ट हाउस मुहैया कराया गया है. जमानत की राशि (10,000 करोड़ रुपये) जुटाने के लिए सहारा ग्रुप विदेशों की प्रॉपर्टी की डील करने की तैयारी कर रहा है. मेल टुडे की खबर के मुताबिक फ्लोरिडा कंपनी की इनवेस्टमेंट स्कीम के जरिए सुब्रत रॉय की जमानत की राशि का इंतजाम जल्द हो सकता है.

Advertisement

तिहाड़ जेल में बंद सुब्रत रॉय को एक बार फिर जेल परिसर में इंटरनेट और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सुविधा वाला एस कॉन्फ्रेंस हॉल मुहैया कराया गया है जिससे वो अपनी जमानत के लिए धन जुटाने के लिए बातचीत को आगे बढ़ा सकें. रॉय को ये सुविधा सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक दी गई है. रॉय को अब 20 फरवरी तक इस सुविधा के इस्तेमाल की अनुमति दी गई है.

मेल टुडे से खास बातचीत में सहारा इंडिया के कॉरपोरेट फाइनेंस के प्रमुख संदीप वाधवा ने उम्मीद जताई कि तय मियाद तक डील पर मुहर लग जाएगी और सुब्रत रॉय जेल से बाहर आ जाएंगे.

मेल टुडे की खबर के मुताबिक सहारा तीन विदेशी प्रोपर्टी- लंदन का ग्रोसवेनर हाउस, लंदन का प्लाजा होटल और न्यूयॉर्क का ड्रीम होटल की डील की पूरी तैयारी कर ली है. विदेशी प्रॉपर्टी के एवज में सुब्रत रॉय को Mirach Capital Group LLC से लोन मिल सकता है. इन तीन प्रॉपर्टी की कीमत 12,463 करोड़ रुपये है और इसके जरिए उन्हें तीन हिस्से में पैसे मिलेंगे.

Advertisement

सहारा प्रमुख पहले भी 57 दिन तक तिहाड़ जेल के गेस्ट हाउस का इस्तेमाल प्रॉपर्टी की डीलिंग के लिए कर चुके हैं. सुब्रत राय को जमानत के लिए 10,000 करोड़ रुपये का भुगतान करना है. इनमें 5000 करोड़ कैश और बाकी बैंक गारंटी के तौर पर जमा कराना है.

गौरतलब है निवेशकों के 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक का रिफंड नहीं करने के मामले में सुब्रत राय करीब 10 महाने से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement