Advertisement

महंगी हुई घरेलू गैस, हर महीने एक सिलेंडर की कीमत में होगा 4 रु. का इजाफा

रेट में बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में सब्सिडी वाला सिलेंडर 477.46 रुपये में मिलेगा. जबकि जून में इसकी कीमत 419.18 रुपये थी. वहीं, मार्केट रेट पर मिलने वाले LPG सिलेंडर का दाम अभी 564 रुपये है.

गैस की कीमतों में इजाफा गैस की कीमतों में इजाफा
जावेद अख़्तर
  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 10:41 AM IST

केंद्र सरकार ने रसोई गैस की कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है. अब सब्सिडी पर मिलने वाले सिलेंडर की कीमत में हर महीने 4 रुपये बढ़ाए जाएंगे. गैस सिलेंडर की कीमतें बढ़ाने का उद्देश्य अगले साल मार्च तक पूरी सब्सिडी खत्म करना है.

केंद्र सरकार ने इस संबंध में तेल कंपनियों को आदेश जारी कर दिए हैं. इससे पहले सरकार ने IOC, भारत पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम को सब्सिडी वाले घरेलु गैस सिलेंडर पर हर महीने 2 रुपये बढ़ाने को कहा था. जबकि अब सरकार ने इसे दोगुना कर दिया.

Advertisement

बता दें कि एक परिवार को एक साल में 14.2 किलो वाले 12 घरेलु सिलेंडर पर सब्सिडी मिलती है. इससे ज्यादा सिलेंडर खरीदने के लिए मार्केट प्राइस अदा करना होता है.

अब ये होगा सिलेंडर का रेट

रेट में बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में सब्सिडी वाला सिलेंडर 477.46 रुपये में मिलेगा. जबकि जून में इसकी कीमत 419.18 रुपये थी. वहीं, मार्केट रेट पर मिलने वाले LPG सिलेंडर का दाम अभी 564 रुपये है. केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि जुलाई में LPG पर सब्सिडी प्रति सिलेंडर 86.54 रुपये थी. देश में सब्सिडाइज्ड LPG के 18.11 करोड़ कस्टमर्स हैं. इनमें 2.5 करोड़ गरीब महिलाएं भी शामिल हैं, जिन्हें पिछले एक साल के दौरान प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत फ्री कनेक्शंस दिए गए थे. नॉन-सब्सिडाइज्ड कुकिंग गैस के यूजर की संख्या अभी 2.66 करोड़ है.

Advertisement

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमीरों से 'गिव इट अप' के तहत गैस पर मिलने वाली सब्सिडी वापस करने की अपील की थी. जिसका बड़े पैमाने पर देखने को मिला था. देशभर में करीब 1 करोड़ लोगों ने अपनी सब्सिडी लेनी बंद कर दी थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement