Advertisement

जानें- कैसे रिक्शा चलाने वाला बन गया करोड़ों का मालिक

जानें- सड़कों पर रिक्शा चलाने वाले हरिकिशन कैसे बन गये करोड़ों के मालिक.

हरिकिशन पिप्पल हरिकिशन पिप्पल
प्रियंका शर्मा
  • ,
  • 17 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST

जीवन में कुछ करने की चाह हो, तो ऐसा कोई भी काम नहीं है जो आप नहीं कर सकते. आज हम ऐसे व्यक्ति के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने जीवन में गरीबी के थपेड़े खाए, लेकिन विपरीत परिस्थितियों और बड़ी-बड़ी चुनौतियों के सामने कभी हार नहीं मानी.  हम बात कर रहे हैं उद्यमी और कारोबारी हरिकिशन पिप्पल की कामयाबी की. जिन्होंने पीपल्स एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड नाम से कंपनी लॉन्च की, जो अंतरराष्ट्रीय ब्रांड के लिए जूते तैयार करती है.

Advertisement

इस चायवाले पर IIM के बच्चों ने की थी स्टडी, इसरो में कर चुका है काम

गरीबी में बीता बचपन

हरिकिशन पिप्पल के पिता जूते बनाने की एक छोटी-सी दुकान चलाते थे. आमदनी ज्यादा थी नहीं थी इसलिए मुश्किल से घर-परिवार का खर्चा चलता था. पढ़ाई-लिखाई के खर्च के लिए हरिकिशन बचपन में ही मेहनत-मजदूरी करने लगे थे.  वहीं कम पैसों के वजह से उनके परिवार का खर्चा पूरा नहीं हो पा रहा था, जिसके बाद परिवार वालों को बिना बताए अपने किसी रिश्तेदार से उधार में साइकिल रिक्शा मांगा और चलाने लगे.

बोर्ड परीक्षा से पहले मोदी की छात्रों संग चर्चा, दिए 10 सक्सेस मंत्र

रिक्शा चलाते वक्त कोई पहचान न ले, इसलिए चेहरे पर कपड़ा बांध लेते थे. फिर एक दिन हरिकिशन को एक फैक्ट्री में 80 रुपये की सैलरी वाली नौकरी मिल गई. उनकी पत्नी की सलाह पर हरिकिशन ने कुछ समय बाद बैंक से 15 हजार रुपये कर्ज लेकर अपनी पुरानी जूते की दुकान को ही दोबारा शुरू कर दिया. हालांकि पारिवारिक विवाद के कारण हरिकिशन और उनके परिवार को घर छोड़ना पड़ा. लेकिन उन्होंने अपने सपने का दामन नहीं छोड़ा.

Advertisement

लेकिन कहते हैं मेहनत एक दिन जरूर अपना रंग दिखाती है.जिसके बाद एक दिन हरिकिशन की जिंदगी में टर्निंग प्वॉइंट आया और उन्हें स्टेट ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन से 10 हजार जोड़ी जूता बनाने का ऑडर मिला. इसके बाद हरिकिशन ने पीछे पलटकर कभी नहीं देखा. 

नौकरी छोड़ बनाने लगी ये खास सेनेटरी पैड, फोर्ब्स लिस्ट में नाम शामिल

हरिकिशन के पास इसके बाद बाटा से भी ऑर्डर आने लगा और इसी बीच उन्होंने पीपल्स एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड नाम से कंपनी लॉन्च की, जिसमें वो अंतरराष्ट्रीय ब्रांड के लिए जूते तैयार करने लगे. अपनी मेहनत और दूरदर्श‍िता के आधार पर हरिकिशन ने कामयाबी का परचम लहराया. इनकी कंपनी का टर्नओवर 100 करोड़ से ज्यादा है. हरिकिशन ने दिखाया अगर हौसला बुलंद हो दुनिया की कोई ताकत आपको नहीं रोक सकती.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement