Advertisement

52 साल की अंजू ने रचा इतिहास, महज 16 घंटे में कर दिया ये कारनामा

52 साल की अंजू खोसला ने 'आयरनमैन ट्रायथलॉन' को पूरा करने का खिताब अपने नाम किया है. यह खिताब अपने नाम करने के साथ ही अंजू यह कारनामा करने वाली सबसे उम्रदराज भारतीय महिला बन गई हैं.

फोटो साभार- Facebook फोटो साभार- Facebook
मोहित पारीक
  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 12:03 PM IST

52 साल की अंजू खोसला ने 'आयरनमैन ट्रायथलॉन' को पूरा करने का खिताब अपने नाम किया है. यह खिताब अपने नाम करने के साथ ही अंजू यह कारनामा करने वाली सबसे उम्रदराज भारतीय महिला बन गई हैं. बता दें कि 'आयरनमैन ट्रायथलॉन' सबसे कठिन एक दिवसीय खेल आयोजनों में से एक है.

उन्होंने यह प्रतियोगिता 15 घंटे, 54 मिनट और 54 सेकेंड में पूरी की. इसमें प्रतिभागी को बिना रुके 3.86 किलोमीटर तैराकी, 180.25 किलोमीटर साइकलिंग और 42.2 किलोमीटर मैराथन दौड़ पूरी करनी होती है. अंजू ने इस उम्र में यह प्रतियोगिता पूरी की, जो काफी मुश्किल है और इसके बिना ब्रैक के पूरा करना होता है.

Advertisement

कैंसर की वजह से गंवाया एक पैर, अब करती हैं सबसे मुश्किल डांस

अंजू दिल्ली की रहने वाली हैं और उन्होंने ऑस्ट्रिया और कारिंथिया में पूरा किया. हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार अंजू एक फाइनेंशियर सर्विस कंपनी का संचालन करती हैं.

अमेरिकी बाप-बेटी बच्चों को इस गांव में ऐसे दे रहे हैं कंप्यूटर की शिक्षा

उनका कहना है, 'मेरा परिवार  फिटनेस पर बहुत ध्यान देता है और यह हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. यह पिछले 10 सालों से चल रही एक मेहनत है, जिसने मुझे इस स्थान पर खड़ा किया है. कई महिलाएं विशेष रूप से भारत में खेल नहीं लेती हैं. मैं रिकॉर्ड देख रही थी और मुझे पता चला कि मैं इसे पूरा करने वाली पांचवीं भारतीय महिला हूं, और मेरी उम्र के आधार पर, मैं इसे करने वाली सबसे पुरानी भारतीय महिला हूं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement