Advertisement

पांच साल का है ये बच्चा, इसके गाने पर आते हैं करोड़ों व्यूज

टीवी जगत के कई कलाकारों के बारे में आप बहुत कुछ जानते होंगे, लेकिन उन कलाकारों में एक बाल कलाकार भी शामिल है, जो आप टीवी जगत के खास कलाकारों में से एक है. इस कलाकार का नाम है जयस कुमार.

फाइल फोटो फाइल फोटो
मोहित पारीक
  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:43 AM IST

टीवी जगत के कई कलाकारों के बारे में आप बहुत कुछ जानते होंगे, लेकिन उन कलाकारों में एक बाल कलाकार भी शामिल है, जो आप टीवी जगत के खास कलाकारों में से एक है. इस कलाकार का नाम है जयस कुमार. जयस कुमार अभी महज पांच साल के हैं, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग भी कम नहीं है. उनके यू-ट्यूब चैनल से उन्हें सिर्फ व्यूज ही नहीं मिल रहे हैं, वो इससे लाखों रुपये कमा भी रहे हैं.

Advertisement

उनके एक-एक गाने के व्यूज लाखों करोड़ों में हैं. हाल ही में सारेगामापा का फाइनल एपिसोड दिखाया गया. फाइनल तक पहुंचने वालों में दिल्ली का जयस भी शामिल था. जयस को गाने का शौक अपने पापा की वजह से हुआ. जयस के पापा बेशक पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं, लेकिन वे हमेशा जयस को नये-पुराने गाने याद करवाते रहते थे. यही शौक उन्हें सा रे गा मा पा लेकर आया.

सक्सेस स्टोरी: यू-ट्यूब पर वीडियो देख ऑटोचालक के बेटे ने बना दी कार

गायक हिमेश रेशमिया ने जयस के साथ एक स्पेशल सॉन्ग साइन भी कर लिया है. पांच साल की छोटी सी उम्र में जयस को गणेश वंदना से लेकर हनुमान चालीसा तक मुंहजबानी याद है. जयस की मम्मी का कहना है कि उसकी मेमोरी बहुत शार्प है. वह लंबे लंबे गाने भी एक-दो बार सुनकर ही याद कर लेता है.

Advertisement

बचपन से गरीब बच्चों को पढ़ाती थी यह लड़की, मिला अंतर्राष्ट्रीय सम्मान

इस शो के दौरान जयस के अद्भुत सिंगिंग टैलेंट को देखते हुए उन्हें छोटे भगवान का नाम भी दिया गया. अब पूरा देश उन्हें छोटे भगवान के नाम से ही जानता है. वैसे जयस के घर का नाम शानू है. जयस कुमार नोएडा के एमिटी ग्लोबल स्कूल के पहली क्लास के छात्र हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement