Advertisement

'मिस इंडिया खादी' बनीं नैनीताल की खुशबू रावत, 50 हजार को दी मात

उत्तराखंड के नैनीताल की रहने वाली खुशबू रावत ने कई दिक्कतों का सामना करते हुए पूरे देश में अपना नाम रोशन किया है. खुशबू ने कई दिक्कतों को नजरअंदाज करते हुए एक ऐसा मुकाम हासिल किया है, जहां पहुंचना कई महिलाओं का सपना होता है.

मिस इंडिया खादी खुशबू रावत मिस इंडिया खादी खुशबू रावत
मोहित पारीक
  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 3:44 PM IST

उत्तराखंड के नैनीताल की रहने वाली खुशबू रावत ने कई दिक्कतों का सामना करते हुए पूरे देश में अपना नाम रोशन किया है. खुशबू ने कई दिक्कतों को नजरअंदाज करते हुए एक ऐसा मुकाम हासिल किया है, जहां पहुंचना कई महिलाओं का सपना होता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके पिता एक ड्राइवर हैं, लेकिन उन्होंने खूशबू के करियर में आने वाले दिक्कतों को दूर करने की कोशिश की.

Advertisement

खूशबू शुरुआती पढ़ाई के बाद चंडीगढ़ के निफ्ट संस्थान से फैशन की पढ़ाई कर रही हैं. बता दें कि यह प्रतियोगिता केंद्रीय खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा आयोजित कराई जाती है. इस प्रतियोगिता में मोहाली चंडीगढ़ की घुरलीन मधोक प्रथम रनर अप और मध्य प्रदेश की युक्ति चुघ द्वितीय रनर अप रहीं.

बिना पैरों के जन्मीं थी ये लड़की, अब मॉडलिंग से कमाती हैं करोड़ों रुपये

ग्रामोद्योग बोर्ड ने इस प्रतियोगिता को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कराया था. इसके लिए अलग-अलग राज्यों में ऑडिशन कराया गया था. देश भर के दो सौ से विश्वविद्यालय के करीब 50 हजार छात्रों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था.

घर छोड़कर शुरू किया बिजनेस, आज हैं करोड़ों का मालिक

जागरण के अनुसार मिस इंडिया खादी खुशबू ने हमेशा खादी को प्रमोट करेंगी. साथ ही उन्होंने अपनी सफलता में नैनीताल व रामनगर के प्रशंसकों का बड़ा योगदान बताया है, क्योंकि उनको मिले वोट में अधिकतर वोट नैनीताल से थे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement