Advertisement

8 साल का है निहाल, ये काम करके कमाता है लाखों रुपये

आपने कई युवाओं को सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचते हुए देखा होगा, लेकिन आज हम एक शख्स के बारे में बता रहे हैं, जो कि कम उम्र में ही ना सिर्फ फेमस हो गया है, बल्कि अच्छे-खासे पैसे भी कमा रहा है.

फोटो साभार- यूट्यूब फोटो साभार- यूट्यूब
मोहित पारीक
  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST

आपने कई युवाओं को सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचते हुए देखा होगा, लेकिन आज हम एक शख्स के बारे में बता रहे हैं, जो कि कम उम्र में ही ना सिर्फ फेमस हो गया है, बल्कि अच्छे-खासे पैसे भी कमा रहा है. हम बात कर रहे हैं लिटिल शेफ और कोच्चि के निहाल राज की, जो यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कर लाखों रुपये कमा रहे हैं. वो चार साल की उम्र से ही खाना बनाने के वीडियो अपलोड कर रहे हैं.

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निहाल यूट्यूब के अलावा फेसबुक से भी पैसे कमाते हैं. पिछले साल फेसबुक ने उनके साथ करार किया था और इससे उन्हें 2,000 डॉलर यानी लगभग डेढ़ लाख रुपये देने की पेशकश हुई थी. जिस उम्र में बच्चे सिर्फ खेल-कूद में रहते हैं, उस उम्र में निहार ने ये मुकाम हासिल किया है.

हिमाचल की गीता वर्मा बनीं WHO की कैलेंडर गर्ल, मुख्यमंत्री ने की तारीफ

बता दें कि वो किचाट्यूब नाम के चैनल पर अलग अलग रेसिपी के वीडियो अपलोड करते हैं और साथ ही खाना भी खुद ही बनाते हैं. उनके वीडियो को लोग काफी अधिक शेयर करते हैं और उनके वीडियो पर व्यूज भी बहुत ज्यादा होते हैं. उनके हर वीडियो को हजारों बार देखा जाता है.

बाइक राइडर बन किया नाम रोशन, पहले घरवालों ने कर दिया था बाहर

Advertisement

उन्हें दुनियाभर के मीडिया में उस वक्त जगह मिली थी, जब मशहूर टीवी होस्ट एलेन डीजेनेरस ने उन्हें आमंत्रित किया था. निहाल इस शो में भाग लेने वाले पहले भारतीय हैं. उस शो में निहाल ने केरल का मशहूर ब्रेकफास्ट पुट्टु तैयार किया था जिसके बाद उन्हें पुट्ट-कुट्टी नाम से बुलाया जाने लगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement