Advertisement

अजीब है इस शख्स का जुनून, करता है वर्ल्ड वॉर के सैनिकों का इंटरव्यू

आपने देखा होगा कि हर किसी में एक चीज के लिए जुनून होता है, लेकिन भारतीय मूल के ऋषि शर्मा का जुनून थोड़ा अलग है. ऋषि अभी 20 साल के हैं और द्वितीय विश्व युद्ध में हिस्सा लेने वाले लोगों से मुलाकात कर रहे हैं.

फोटो साभार- You Tube फोटो साभार- You Tube
मोहित पारीक
  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 12:39 PM IST

आपने देखा होगा कि हर किसी में एक चीज के लिए जुनून होता है, लेकिन भारतीय मूल के ऋषि शर्मा का जुनून थोड़ा अलग है. ऋषि अभी 20 साल के हैं और द्वितीय विश्व युद्ध में हिस्सा लेने वाले लोगों से मुलाकात कर रहे हैं. वे अभी तक 870 से अधिक लोगों से मुलाकात कर चुके हैं और वो उनका इंटरव्यू भी कर चुके हैं. उन्होंने उन दिग्गजों का इंटरव्यू करने के लिए स्कूल भी कई दिन के लिए छोड़ दी थी.

Advertisement

वे द्वितीय युद्ध की लड़ाई में भाग लेने वाले लोगों से मिलते हैं और उनसे घंटों तक बात करते हैं. उसके बाद वो रिकॉर्डिंग उनके घर वालों को दे देते हैं. उनका कहना है कि टाइम बहुत कम बचा है और अभी तक हम 400 से अधिक सैनिकों को खो चुके हैं. उनका कहना है कि हर एक सैनिक के बाद इतिहास से जुड़ी कई बातें और जानकारी है और एक भी शख्स मर जाता है तो हम बहुत कुछ खो देंगे.

उम्र- 45 साल, जीत चुकी हैं कई पदक, फिर भी चलाती हैं चाय की दुकान

बता दें कि ऋषि किसी सैनिक परिवार से नहीं आते हैं. उनके पिता भारत से अमेरिका आ गए थे. किसी से मुलाकात करने के अलावा वो हर रोज युद्ध के कम से कम पांच सैनिकों को फोन करते हैं और उनका शुक्रिया अदा करते हैं. वो अब कार से सफर करते हैं और खास लोगों का इंटरव्यू करते हैं. अपनी पहली स्टोरी के बाद उन्होंने GoFundMe के जरिए अपने मिशन के लिए पैसे जुटाए.

Advertisement

इंजीनियरिंग छोड़कर अब इस काम से लाखों रुपये कमा रहा है ये लड़का

ऋषि किसी भी शख्स से बात करने के बाद उनसे इंटरव्यू सार्वजनिक करने के लिए पूछते हैं और इजाजत लेने के बाद उसे अपने यू-ट्यूब चैनल पर पोस्ट कर देते हैं. साथ ही उनके घरवालों को भी इंटरव्यू दे देते हैं. अभी ऋषि कनाडा क्षेत्र के लोगों से बातचीत कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement