Advertisement

टैक्सी ड्राइवर की बेटी ने रचा इतिहास, फतह की कंचनजंगा चोटी

उत्तराखंड की रहने वाली शीतल को हमेशा से ही पहाड़ों से काफी लगाव था और वो उस वक्त भी पहाड़ों पर जाती थी, जब उनकी मां जंगल में लकड़ी लेने के लिए जाती थीं.

फाइल फोटो फाइल फोटो
मोहित पारीक
  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 12:42 PM IST

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के छोटे से गांव की रहने वाली शीतल राज ने कम उम्र में ही नाम इतिहास रच दिया है. बचपन से ही पहाड़ों से प्यार करने वाली शीतल कंचनजंगा पर्वत पर चढ़ाई करने वाली सबसे कम उम्र की महिला बन गई हैं. शीतल राज अभी महज 22 साल की हैं और उन्होंने दुनिया के तीसरे सबसे ऊंचे पर्वत की चढ़ाई की है.

Advertisement

हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार शीतल ने 21 मई को कंचनजंगा पर चढ़ाई पूरी की, जो कि जमीनी तल से 8586 मीटर है. शीतल पिथौरागढ़ के एक छोटे से गांव की रहने वाली हैं. उनके पिता टैक्सी ड्राइवर और मां गृहणी हैं.  

महाराष्ट्र: राहुल जाधव बने मेयर, कभी ऑटो चलाकर करते थे गुजारा

उन्होंने अपना पहला अभियान साल 2014 में कॉलेज के जरिए पूरा किया. कंचनजंगा के लिए शीतल राज का अभियान अप्रैल में निकला था. नेपाल पहुंचने के बाद इस अभियान के लोगों ने बेस कैंप के लिए चढ़ाई शुरू की जिसमें उन्हें 15 दिन लग गए. बेस कैंप से उन्होंने आगे के लिए चढ़ाई शुरू की जो काफी मुश्किल थी. कई बार उन्हें खराब मौसम की वजह से चढ़ाई रोकनी भी पड़ी.

96 साल की महिला ने दी परीक्षा, अभी भी है पढ़ने-लिखने में रूचि

Advertisement

उन्होंने डार्जलिंग में हिमालयन माउंटेनियरिंग इंस्टीट्यूट से माउंटेनियरिंग में कोर्स किया और इसके बाद कई अभियान पर गईं और सभी में पास भी हुईं. उनका अगला लक्ष्य 2019 में माउंट एवरेस्ट फतह करना है और इसके लिए वो स्पोंसर भी तलाश रही है.

शीतल का कहना है कि माउंट एवरेस्ट तक पहुंचने में करीब 20-25 लाख का खर्चा आएगा और वो उसमें सक्षम नहीं है और वह अपने सपने को पूरा करने के लिए स्पांसर ढूंढ रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement