Advertisement

ये हैं अंतरिक्ष के स्टार

इसरो प्रमुख एस राधाकृष्णनन ने देश के उन तीन प्रमुख वैज्ञानिकों का चुनाव किया, जो भारत के भविष्य को उज्ज्वल बनाने में सक्षम हैं.

P Kunhikrishnan P Kunhikrishnan
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 2:36 PM IST

इसरो प्रमुख एस राधाकृष्णनन ने देश के उन तीन प्रमुख वैज्ञानिकों का चुनाव किया, जो भारत के भविष्य को उज्ज्वल बनाने में सक्षम हैं.




पी कुन्ह‌ीकृष्णनन, 53
प्रोजेक्ट निदेशक, इसरो
विशेषज्ञ:
पीएसएलवी को विकसित किया
राधाकृष्णनन ने कहा: 'इसरो में प्रोजेक्ट निदेशक रहते हुए पी कुन्हीकृष्णनन ने पीएसएलवी के 12 सफल परीक्षण किए हैं. इनमें मंगल मिशन भी शामिल है.'


एस सोमनाथ, 51
प्रोजेक्ट निदेशक, GSLV मार्क 3, इसरो
विशेषज्ञ:
रॉकेट डिजाइनिंग
राधाकृष्णनन ने कहा: 'दो साल में भारत को 4 टन वजनी कम्यूनिकेशन सैटेलाइट लॉन्च करने में सक्षम बनाने वाले एस सोमनाथ का ये प्रोजेक्ट बेहद सस्ता और भरोसेमंद है.'

Advertisement


जी सथीश रेड्डी, 51
निदेशक, रिसर्च सेंटर इमारत, डीआरडीओ
विशेषज्ञ:
मिसाइल का वैमानिकी और नेविगेशन सिस्टम तैयार करना
राधाकृष्णनन ने कहा: 'पूरी टीम को साथ लेकर नेतृत्व करने वाले प्रत‌िभाशाली वैज्ञानिक की बात की जाए तो जी सथीश रेड्डी इसका सबसे अच्छा उदाहरण हैं.'

(सौजन्य: NEWSFLICKS)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement