Advertisement

जूते पॉलिश कर जुटाए पैसे, अब गरीबों के लिए बनवा दिया अस्पताल

कोलकाता की रहने वाली 75 साल की सुभाषिनी मिस्त्री गरीबों के लिए अस्पताल बनवाना चाहती थीं और उन्होंने यह कर भी दिखाया. दिलचस्प बात ये है कि उन्होंने ये कारनामा सब्जी बेचकर और जूते पॉलिश कर दिखाया है.

फोटो साभार- ट्विटर फोटो साभार- ट्विटर
मोहित पारीक
  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:59 PM IST

आपने किसी गरीब शख्स के डॉक्टर बनने की खबरें तो बहुत देखी होंगी, लेकिन कभी आपने सुना है कि किसी ने गरीबी में जीवन यापन कर पूरा अस्पताल बनवा दिया. कोलकाता की रहने वाली 75 साल की सुभाषिनी मिस्त्री गरीबों के लिए अस्पताल बनवाना चाहती थीं और उन्होंने यह कर भी दिखाया. दिलचस्प बात ये है कि उन्होंने ये कारनामा सब्जी बेचकर और जूते पॉलिश कर दिखाया है.

Advertisement

साल 1943 में बंगाल में अकाल के दौरान ही सुभाषिनी का जन्म हुआ था. कम उम्र में ही 14 भाई-बहनों में से 7 की मौत हो गई थी और जल्द ही उनकी शादी कर दी गई थी. 1971 में सुभाषिनी के पति की इलाज के अभाव में मौत हो गई और जिसके बाद में गरीब सुभाषिनी के ऊपर चारों बच्चों की जिम्मेदारी आ गई. इससे बाद उन्होंने अस्पताल बनवाने की सोची.

जानें- रिक्शा चलाने वाला कैसे बन गया करोड़ों का मालिक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गरीबी में कपड़े धोने, सब्जी बेचने और जूते पॉलिश करने का काम शुरू कर दिया और पैसे जमा करने लगी. कई सालों तक पैसे जमा करने के बाद में जमीन खरीदी और धीरे-धीरे अस्पताल का निर्माण शुरू किया. अब यह अस्पताल बड़ा हो गया है और गरीबों का कम पैसों में इलाज किया जाता है. सुभाषिनी अभी 24 घंटे सुविधाएं देना चाहती है.

Advertisement

करंट से झुलसकर गंवाए दोनों हाथ, अब पैरों से चलाते हैं कार

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement