Advertisement

लीडरशीप क्वालिटीज ने सुंदर पिचाई को बनाया गूगल का वाइस प्रेसीडेंट

गूगल में सुंदर पिचाई को अब दूसरा पायदान मिल गया है. लेकिन क्या आपको पता है कि पिचाई के दर्जे तक पहुंचने के लिए क्या कुछ करने की जरूरत पड़ती है.

Sundar Pichai- Indian Businessman and Senior vice President Sundar Pichai- Indian Businessman and Senior vice President
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 4:41 PM IST

सुंदर पिचाई के नाम से मशहुर पिचाई सुंदरराजन गूगल कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट हैं. इनका जन्म तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में हुआ था. चेन्नई स्थित जवाहर विद्यालय से पढ़ाई की शुरुआत कर वह आईआईटी खड़गपुर में बीटेक की पढ़ाई करने चले गए. वहां से पढ़ाई पूरी कर स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमएस किया और बाद में पेनसिलवेनिया यूनिवर्सिटी के वार्टन स्कूल से एमबीए किया.

पिचाई ने 2004 में गूगल ज्वॉइन किया जहां वह एंड्रॉयड, क्रोम, गूगल एप्स, सर्च, रिसर्च, मैप्स, कॉमर्स, एड्स, इंफ्रास्ट्रक्चर और गूगल प्लस को संभालते हैं.
गूगल में सुंदर पिचाई को अब दूसरा पायदान मिल गया है. लेकिन क्या आपको पता है कि पिचाई के दर्जे तक पहुंचने के लिए क्या कुछ करने की जरूरत पड़ती है.

Advertisement

जिम्मेदारी उठाने के लिए तैयार

गूगल को सर्च इंजन से प्रोडक्ट कंपनी बनाने के सफर की अगुवाई पिचाई ने की. वो 2004 में वीपी-प्रोडक्ट मैनेजमेंट के तौर पर कंपनी से जुड़े थे और उन्हें क्रोम ब्राउजर पर काम करना था. वक्त के साथ उन्हें और जिम्मेदारी मिलती गई. आज यूट्यूब से अलग पिचाई सभी गूगल प्रोडक्ट के बॉस बन गए हैं.

लीडर और टीम प्लेयर

गूगल के कई पूर्व कर्मचारी पिचाई को रिक्रूटिंग और मेंटरिंग का दिग्गज मानते हैं. जो प्रोडक्ट मैनेजर उनके शागिर्द हैं, वो बेस्ट माने जाते हैं. अपनी टीम को अच्छे वित्तीय पैकेज दिलाने के मामले में भी वो काफी सक्रिय रहते हैं.

राजनीति से दूरी

हर ऑफिस की तरह गूगल में भी अपनी सियासत है. लेकिन ऐसा बताया जाता है कि पिचाई इससे दूर हैं और दुश्मन बनाने से बचते हैं. एक टेक कमेंटेटर उन्हें डिप्लोमेटिक बताते हैं.

Advertisement

गूगल में और भी भारतीय

अमित सिंघल, सलर कमंगर और श्रीधर रामास्वामी गूगल में काम करने वाले दूसरे शीर्ष भारतीय-अमेरिकी हैं.

सौजन्य: NEWSFLICKS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement