Advertisement

जमीन पर पैर और आसमान की उड़ान... कैसे भरते हैं, ये अक्षय कुमार से सीखो

बिना किसी सपोर्ट के फिल्म इंडस्ट्री में टिके रहना... वाकई ये अक्षय का है कमाल. लेकिन क्या है इसकेपीछे राज, ये 'सबसे बड़े खि‍लाड़ी' से ही जान लें आप...

अक्षय ने बता दिया कि मेहनत कभी बेकार नहीं जाती अक्षय ने बता दिया कि मेहनत कभी बेकार नहीं जाती
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 09 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:49 PM IST

अक्षय कुमार को फिल्‍म 'रुस्‍तम' के लिए बेस्‍ट एक्‍टर का अवॉर्ड मिला है. बहुत कम लोगों को पता होगा कि अक्षय जब इंडस्ट्री में आए थे, तब उनके इतने लंबे करियर के बारे में कम ही लोगों ने उम्मीद की थी. लेकिन कुछ खास टिप्स उनकी समझ में आ गए, जिसके दम पर आज वह अपने बूते इंडस्ट्री में टॉप पर जमे हुए हैं.

Advertisement

अगर आपकी नजरें भी ऐसी ही सफलता पर टिकी हैं तो आज से ही अक्षय कुमार की इन 10 नियमों की राह पर चलना शुरू कर दें -

1. मेहनत, मेहनत और मेहनत
अक्षय ने इंडस्ट्री में मुकाम बिना किसी गॉडफादर के बनाया है. चांदनी चौक की गलियों से निकल कर बैंकॉक में खाना बनाने की नौकरी करने के बाद बॉलीवुड के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स में शामिल होना, वाकई कड़ी मेहनत के बिना मुमकिन नहीं था.

जानें कौन है अक्षय कुमार का गुरु

2. हारने पर भी नहीं हारी हिम्मत
अक्षय कुमार ने अपने करियर में बुरा दौर भी देखा है. एक समय पर आलोचक उनको इंडस्ट्री से आउट मान चुके थे लेकिन उन्होंने अपने जज्बे को बनाए रखा. और इसका नतीजा आज हमारे सामने है.

3. परिवार से प्यार
परिवार को टाइम कैसे देना है और इसे प्राथमिकता पर कैसे रखना है, इस बात को खिलाड़ी बाबू बखूबी जानते हैं. ट्व‍िंकल से उनकी शादी को 10 साल से ज्यादा हो गए. लेकिन कभी किसी अनबन की बात सामने नहीं आई. अपने पिता के भी वह काफी करीब रहे. यही वजह है कि उनके पैर कभी गलत रास्ते नहीं गए.

Advertisement

4. कुछ नया ट्राई करो
अक्षय का करियर ग्राफ दिखाता है कि कुछ नया आजमाने से वे कभी भी झिझके नहीं. फिर भले ही इसके लिए उनको अपना कंफर्ट जोन छोड़ना पड़ा हो. और इसका अच्छा नतीजा भी उनको मिला. आखिर अब वह हर चीज के मास्टर जो माने जाते हैं.

5. जमीन से जुड़े रहे
कितनी भी सफलता मिल जाए, उसे कभी खुद पर सवार न होने दो. हर सूरत में विनम्र बने रहने की उनकी खूबी ने उनको आज इंडस्ट्री में एक खास मुकाम दिलवाया है.

6. फिटनेस पर फोकस
अगर सेहत अच्छी नहीं होगी तो जिंदगी में किसी भी चीज का मजा नहीं ले पाएंगे. इसलिए अक्षय कुमार ने हमेशा से फिटनेस पर ध्यान दिया है. अब जिंदगी को भरपूर जीने के लिए 'खिलाड़ी कुमार' से यह सबक तो लेना बनता है.

7. विवादों से बचो
बॉलीवुड के कई सितारों का नाम अक्सर किसी न किसी विवाद में उठता रहता है. लेकिन अक्षय का फंडा यही रहा कि काम पर पूरा फोकस रखना है तो ऐसी बातों से बचना ही बेहतर है.

8. जिम्मेदार नागरिक
अक्षय कुमार का नाम उन एक्टर्स में शामिल है, जो खुलकर टैक्स देते हैं. यही नहीं, ट्रैफिक नियमों और जिम्मेदार नागरिक के दूसरे कर्तव्यों का भी वह पूरी तरह पालन करते हैं. एक बार तो उन्होंने कार से उतर कर किसी को सड़क पर कचरा फेंकने से रोका था. जान लें कि आगे बढ़ने के लिए इन छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देना भी जरूरी है.

Advertisement

9. समय के साथ चलो
वक्त के साथ अक्षय ने न सिर्फ फिल्मों की अपनी चॉइस बदली है, बल्क‍ि इंटरनेट और सोशल मीडिया के साथ दोस्ती भी गांठी है. ये भी सक्सेस पाने का एक बड़ा राज है.

10. नए लोगों का साथ
अक्षय ने अपनी जमी हुई टीम से हटकर नए लोगों के साथ काम किया. उनका काम एक लीक में नहीं बंधा और उनको पसंद करने वालों का दायरा भी बढ़ता गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement