Advertisement

सुदीक्षा केस: रंग से लेकर साइलेंसर-पहियों तक, आरोपियों ने ऐसे बदल दी थी बुलेट

पुलिस के मुताबिक बुलेट चला रहे दीपक और उसके पीछे बैठे राजू को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में दीपक ने बताया कि उसके सामने अचानक से एक ऑटो आ गया था, जिसे बचाने के चक्कर मे इमरजेंसी ब्रेक लगानी पड़ी.

बुलेट को कराया मॉडिफाई बुलेट को कराया मॉडिफाई
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 4:55 PM IST

  • सुदीक्षा भाटी केस में पुलिस का खुलासा
  • सुदीक्षा की मौत महज एक हादसा: पुलिस

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में छात्रा सुदीक्षा भाटी की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने नया खुलासा किया है. बुलंदशहर पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया है कि सुदीक्षा की मौत महज एक हादसा थी. उससे कोई छेड़छाड़ नहीं हुई थी. वहीं पुलिस से बचने के लिए बुलेट सवार ने बुलेट मॉडिफाई करवा दी थी.

Advertisement

अमेरिका से भारत लौटी ग्रेटर नोएडा की रहने वाली सुदीक्षा भाटी की बुलंदशहर में सड़क हादसे में 10 अगस्त को मौत हो गई थी. परिवार ने आरोप लगाया था कि बुलेट पर सवार शख्स लगातार छेड़छाड़ कर रहा था, जिससे हादसा हुआ और सुदीक्षा की मौत हुई थी. इस मामले ने राजनीतिक रंग लेना भी शुरू कर दिया था और जांच के लिए एसआईटी बनाई गई थी.

यह भी पढ़ें: सुदीक्षा भाटी केस में नया मोड़, छेड़छाड़ या स्टंट नहीं था एक्सीडेंट का कारण

वहीं एसआईटी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक के बाद एक कई सीसीटीवी सामने रखे और बताया कि सुदीक्षा जिस बाइक पर बैठी थी, वो बाइक उसका चचेरा भाई चला रहा था. साथ ही सुदीक्षा जिस बाइक पर बैठी थी, उसकी टक्कर पीछे से बुलेट से हुई थी. इससे सुदीक्षा नीचे गिरी थी और उसकी मौत हो गई थी. पुलिस ने छेड़छाड़ की वारदात को सिरे से खारिज कर दिया.

Advertisement

बुलेट को कराया मॉडिफाई

वहीं पुलिस का कहना है कि सुदीक्षा के परिवार वालों के बयान के मुताबिक बताया गया था कि बुलेट से टक्कर हुई थी. इसके बाद बुलंदशहर में 10 हजार बुलेट है, सबको चेक किया गया. 100 से ज्यादा सीसीटीवी खंगाले गए. जिसमें घटना के पहले सभी सीसीटीवी में बुलेट सवार सुदीक्षा की बाइक से आगे ही जाता हुआ दिखाई दिया. लिहाजा आगे चलने वाला शख्स छेड़छाड़ नहीं कर सकता.

यह भी पढ़ें: बुलंदशहर पुलिस बोली- सुदीक्षा भाटी से छेड़छाड़ के सबूत नहीं, परिवार का बयान गलत

पुलिस के मुताबिक बुलेट चला रहे दीपक और उसके पीछे बैठे राजू को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में दीपक ने बताया कि उसके सामने अचानक से एक ऑटो आ गया था, जिसे बचाने के चक्कर मे इमरजेंसी ब्रेक लगानी पड़ी. फिर पीछे से वो बाइक, जिसमें सुदीक्षा बैठी थी, आकर टकराई. इससे सुदीक्षा गिर गई और उसकी मौत हो गई.

बुलेट का रंग बदला

पुलिस से बचने के लिए आरोपियों ने बुलेट को मिलिट्री रंग से रंग दिया था. बुलेट का कलर चेंज कर दिया गया था और पहियों को बदल दिया गया था. कई पार्ट्स निकाल कर छुपा दिए गए थे. बुलेट मॉडिफाई करने वालों ने भी कबूला कि उन्होंने बुलेट मॉडिफाई की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement