Advertisement

'नागिन 2' की यामिनी को आया गुस्सा, शो के डायरेक्टर से हुुई बहस

शो के डॉयरेक्टर कुशल जावेरी का कहना है कि सुधा शूट शुरू होते ही अपनी लाइंस याद करने लगती हैं. शूट के दौरान वो स्क्रिप्ट अपने हाथ में लेकर खड़ी रहती है जो उन्हें पसंद नही है.

सुधा को आया गुस्सा सुधा को आया गुस्सा
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:34 PM IST

सीरियल 'नागिन 2' की यामिनी सुधा चंद्रन अपने डायरेक्टर से नाराज हैं. बात कुछ ऐसी बिगड़ी कि उन्होंने शो तक छोड़ने की बात कर दी है. मामला कुछ ऐसा है कि शो के डायरेक्टर कुशल जावेरी का कहना है कि सुधा शूट शुरू होते ही अपनी लाइंस याद करने लगती हैं. शूट के दौरान वो स्क्रिप्ट अपने हाथ में लेकर खड़ी रहती है जो उन्हें पसंद नही है.

Advertisement

बानी जे, मोनालिसा और गौरव Bigg Boss 10 से बाहर होने के लिए हुए नॉमिनेट

इस बात के बढ़ने की वजह से दोनों में बहस हो गई. वहीं सुधा का कहना है, 'मैं शूट पर सिर्फ स्क्रिप्ट लेकर ही खड़ी होती हूं बियर का गिलास नहीं. लोग यहां शूट पर फोन तक लाते हैं. जबकि वो शूट के दौरान कभी फोन रीसीव नही करतीं.'

बिग बॉस 10: घर से बाहर आकर राहुल देव ने किया ये ट्वीट

सुधा का कहना है कि उनका 30 साल का करियर है तो उन्हें कोई भी प्रोफेशनलिज्म ना सिखाए. अगर उनके और कुशल के बीच का मामला ना सुलझा तो वो शो छोड़ देंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement