Advertisement

सुधीर ने बनाया मुझे अभिनेत्री: चित्रांगदा सिंह

बॉलीवुड अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह फिल्म निर्माता सुधीर मिश्रा की शुक्रगुजार हैं, जिन्होंने उन्हें अभिनय का मौका दिया. चित्रांगदा सबसे पहले सुधीर की फिल्म 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी' में नजर आई थीं.

आईएएनएस
  • मुम्बई,
  • 28 दिसंबर 2012,
  • अपडेटेड 3:07 PM IST

बॉलीवुड अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह फिल्म निर्माता सुधीर मिश्रा की शुक्रगुजार हैं, जिन्होंने उन्हें अभिनय का मौका दिया. चित्रांगदा सबसे पहले सुधीर की फिल्म 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी' में नजर आई थीं.

चित्रांगदा सिंह ने बताया, 'सुधीर ने मुझे अभिनेत्री बनाया है. मैं उनकी एहसानमंद हूं. वह काफी पढ़े-लिखे हैं, उनके पास मनोचिकित्सक की डिग्री है. वह लोगों को समझते हैं और उनका निर्देशन का तरीका कमाल का है.'

Advertisement

चित्रांगदा सुधीर की अगली फिल्म 'इनकार' में तीन अलग रूपों में नजर आएंगी. 'इनकार' कार्यस्थलों में होने वाले यौन उत्पीड़न पर आधारित फिल्म है. चित्रांगदा ने कहा कि यदि कहानी मजबूत हो तो उन्हें 'ए' सर्टिफिकेट श्रेणी की फिल्मों से परहेज नहीं है. फिल्म में अर्जुन रामपाल भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म अगले साल 18 जनवरी को प्रदर्शित होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement