Advertisement

बेटी सुहाना बनीं जूलियट, इमोशनल हो गए शाहरुख खान

सुहाना खान ने लिया एक प्ले में हिस्सा. प्ले देखने के लिए लंदन पहुंचे शाहरुख खान. जमकर की तारीफ.

सुहाना खान सुहाना खान
मोनिका गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 01 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:32 PM IST

शाहरुख खान इन दिनों जीरो के प्रमोशन में बिजी हैं. लेकिन शाहरुख अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में अच्छे से बैलेंस बनाकर चलते हैं. हाल ही में एक्टर बिजी शेड्यूल से समय निकालकर अपनी बेटी सुहाना खान से मिलने के लिए लंदन गए.

लंदन में शाहरुख बेटी सुहाना का परफॉर्मेंस देखने के लिए गए. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी दी.  एक्टर ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है. इस पोटो में शाहरुख और सुहाना की बॉन्डिग साफ देखी जा सकती है. एक्टर ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें एक प्ले का पोस्टर भी नजर आ रहा है. इस पोस्टर में सुहाना खान दिख रही हैं.

Advertisement

दरअसल, सुहाना ने एक प्ले में हिस्सा लिया था. इस प्ले में उन्होंने जूलियट का किरदार निभाया था.

शाहरुख ने पोस्ट शेयर करते हुए सुहाना की बहुत तारीफ की. वो इमोशनल भी हो गए. उन्होंने कैप्शन में लिखा- लंदन में मेरी जूलियट के साथ. बहुत अच्छा एक्सपीरियंस रहा. सभी ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दी. पूरी टीम को बहुत बधाई."

बता दें कि शाहरुख अपने बेटी सुहाना को हमेशा सपोर्ट करते है. सुहाना के इंडस्ट्री में डेब्यू को लेकर शाहरुख इमोशनल दिखे थे.  

वहीं शाहरुख के वर्क फ्रंट की बात करें तो फिल्म जीरो अगले महीने 21 दिसंबर को रिलीज होगी. ये बड़े बजट की फिल्म है. फिल्म में किंग खान मेरठ के बउआ सिंह का किरदार निभा रहे हैं जो कद से बौना है. करीब 6 साल बाद किसी फिल्म में शाहरुख, अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ की जोड़ी नजर आएगी. इससे पहले ये तिकड़ी "जब तक है जान" में दिखी थी. फिल्म का ट्रेलर शाहरुख खान के बर्थडे (2 नवंबर) के मौके पर रिलीज किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement