Advertisement

यमन में हुए मस्जिदों पर हमले, 137 की मौत

यमन की राजधानी सना में शुक्रवार को मस्जिदों को निशाना बनाकर किए गए तीन आत्मघाती हमलों में 137 लोग मारे गए. इन मस्जिदों में शहर पर अपना नियंत्रण कर चुके शिया हुथी मिलीशिया के लोग नमाज अता करने आए थे.

यमन की राजधानी सना में शुक्रवार को मस्जिदों पर तीन हमले हुए यमन की राजधानी सना में शुक्रवार को मस्जिदों पर तीन हमले हुए
aajtak.in
  • सना,
  • 20 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 11:10 PM IST

यमन की राजधानी सना में शुक्रवार को मस्जिदों को निशाना बनाकर किए गए तीन आत्मघाती हमलों में 137 लोग मारे गए. इन मस्जिदों में शहर पर अपना नियंत्रण कर चुके शिया हुथी मिलीशिया के लोग नमाज अता करने आए थे.

इन हमलों में सैकड़ों लोग घायल हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एक बम विस्फोट दक्षिणी सना की बद्र मस्जिद के बाहर हुआ. इसके बाद दूसरा बम विस्फोट गेट पर तब हुआ जब लोग भाग रहे थे. तीसरे आत्मघाती हमले में उत्तरी सना के अल हशाहुशा मस्जिद को निशाना बनाया गया. हुथी मिलीशिया के 'अल मसिरा टेलीविजन' ने कहा कि राजधानी के अस्पतालों ने रक्तदान के लिए तत्काल अपील की है.

Advertisement

फिलहाल किसी ने भी इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है.

-इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement