छेड़छाड़ से आहत छात्रा ने की खुदकुशी

यूपी के मैनपुरी में छेड़छाड़ से आहत हाईस्कूल की एक छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी. उसके साथ स्कूल से घर आते समय छेड़छाड़ की घटना हुई थी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
symbolic image symbolic image

aajtak.in

  • मैनपुरी,
  • 07 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 10:58 PM IST

यूपी के मैनपुरी में छेड़छाड़ से आहत हाईस्कूल की एक छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी. उसके साथ स्कूल से घर आते समय छेड़छाड़ की घटना हुई थी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
 
जानकारी के मुताबिक, थाना कुर्रा इलाके के रम्पुरा गांव की रहने वाली छात्रा हाईस्कूल में पढ़ती थी. स्कूल से आते समय श्यामू नाम के युवक ने उसे अपनी बाइक पर घर छोड़ने की बात कहकर बैठा लिया. कुछ दूर चलने के बाद उसने बाइक की दिशा बदल दी.

परिजनों के मुताबिक, उसको जब शक हुआ तो वह बाइक से नीचे कूद गई. श्यामू के कुछ दोस्त उसके ऊपर फब्तियां कसकर छेड़छाड़ करने लगे. किसी घर उनसे पिछा छुड़ाकर वह घर पहुंची. इस घटना से वह परेशान थी. इसलिए उसने फांसी का फंदा डालकर जान दे दी.

एएसपी ने बताया कि इस घटना में छेड़छाड़ वाली कोई बात नहीं है. श्यामू के साथ लड़की बाइक पर गई थी. वापस आते समय कुछ लोगों ने उसे देख लिया. इस वजह से उसने आत्महत्या कर लिया. परिजनों की तहरीर पर श्यामू के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement