Advertisement

मंगल दोष में ये उपाय बन सकते हैं खतरा

जिनकी कुंडली में मंगल दोष होता है, वो और उनके परिवार वाले अक्सर परेशान रहते हैं. इस दोष के होने से कई तरह की समस्याएं जीवन में आती हैं. ऐसे में इनका सही उपाय करना जरूरी होता है. 

मंगल दोष के लिए करें ये उपाय मंगल दोष के लिए करें ये उपाय
दीपल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2016,
  • अपडेटेड 11:29 AM IST

जीवन के मंगल दोष को लेकर लोगों में तमाम गलत धारणाएं हैं. यही वजह है कि लोग अक्सर इस दोष के निवारण के लिए उल्टे-सीधे उपाय करने लगते हैं, जिससे समस्याएं कम होने की बजाय कई गुना बढ़ जाती हैं.

आइए जानें कि क्या है कुंडली का मंगल दोष और उसके उपाय:

क्या होता है मंगल दोष ?
- मंगल जब कुंडली के लग्न, चतुर्थ, सप्तम, अष्टम या द्वादश भाव में हो तो मंगल दोष होता है.
- मंगल दोष में भी लग्न और अष्टम भाव का दोष ज्यादा गंभीर होता है.
- मंगल एक क्रूर ग्रह है, इसलिए विवाह पर इसका प्रभाव समस्याएं ही बढ़ाता है.
- मंगल दोष होने पर विवाह के मामले में सावधानी रखनी चाहिए.
- अगर मंगल दोष वर-वधू में से किसी एक की कुंडली में है तो दूसरे से तालमेल खराब हो जाता है.

Advertisement

मंगल दोष की मान्यताएं क्या हैं ?
- वैवाहिक जीवन में एक व्यक्ति मंगली हो और दूसरा न हो तो दूसरे की मृत्यु तक हो सकती है.
- पति-पत्नी के बीच में हिंसा हो सकती है.
- पति-पत्नी में से कोई एक मंगली हो तो दूसरा साथी हमेशा बीमार रहता है.
- मंगल दोष के कारण व्यक्ति को सर्जरी और दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ सकता है.
- मंगल दोष बड़ी समस्याएं देता है, ये व्यक्ति के जीवन को तहस-नहस कर देता है.

मंगल दोष के लिए क्या उपाय बताए जाते हैं और ये कितने सही हैं-
- मंगली व्यक्ति की शादी घड़े, पेड़ या मूर्ति से कराया जाता है.
- ये बिल्कुल भी उचित नहीं है और इसका कोई लाभ भी नहीं होता.
- आमतौर पर मंगली व्यक्ति को मूंगा पहना दिया जाता है.
- जबकि हर स्थिति में मूंगा लाभ नहीं पहुंचाता है, इससे भयंकर नुकसान भी हो सकता है.
- मंगली व्यक्ति के मंगल की शांति करा दी जाती है.
- जबकि अगर मंगल शुभ परिणाम वाला हुआ तो जीवन में समस्याएं बढ़ जाती हैं.
- आमतौर पर मंगल दोष के लिए कराए गए ज्यादातर उपाय लाभकारी नहीं होते.

Advertisement

मंगल दोष के लिए करें सही और लाभकारी उपाय:
- मंगल कुंडली में जिस तरह की समस्या दे रहा हो उसके मुताबिक ही समाधान करें.
- क्योंकि हर मामले में मंगल वैवाहिक जीवन ही खराब नहीं करता.
- मंगल दोष के मामले में सबसे ज्यादा ध्यान स्वभाव का रखना चाहिए.
- अपने खान-पान की आदतों में बदलाव लाएं.
- गर्म और ताजा भोजन करने से कमजोर मंगल मजबूत होता है.
- इससे पाचन क्रिया और मनोदशा भी ठीक रहती है.
- हनुमान जी की नियमित उपासना करने से विशेष लाभ होता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement