Advertisement

सतलुज-यमुना मुद्दे पर बोले पंजाब के डिप्टी CM- चाहे कोई कुर्बानी देनी पड़े, 1 बूंद भी पानी नहीं देंगे

सुखबीर बादल का कहना है कि पंजाब के लोगों के लिए सतलुज एक भावनात्मक मुद्दा मुद्दा है, जो अमरिंदर सिंह और कांग्रेस के लोग संसद और विधानसभा से इस्तीफे की बात कर रहे हैं वह एक महज दिखावा है और जबकि अकालियों का इतिहास जो है कुर्बानियों कर रहा है.

पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल
अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:44 PM IST

सतलुज-यमुना मुद्दे पर सुखवीर सिंह बादल का कहना है कि पंजाब का एक बूंद भी पानी हम हरियाणा को नहीं देंगे, चाहे इसके लिए कोई भी कुर्बानी देनी पड़े. सरकार तो बहुत छोटी चीज है, हम लोग जान भी देने को तैयार है. हमारे लाखों कार्यकर्ता जान की बाजी लगा देंगे, लेकिन एक बूंद भी पानी पंजाब से हरियाणा को नहीं देंगे, इस पानी पर सिर्फ पंजाब का हक है और किसी का नहीं.

Advertisement

आजतक से खास बातचीत करते हुए सुखबीर बादल ने कहा कि चाहे सुप्रीमकोर्ट का आदेश हो लेकिन हम पंजाब के हितों को से समझौता नहीं करेंगे.

सुखबीर बादल का कहना है कि पंजाब के लोगों के लिए सतलुज एक भावनात्मक मुद्दा मुद्दा है, जो अमरिंदर सिंह और कांग्रेस के लोग संसद और विधानसभा से इस्तीफे की बात कर रहे हैं वह एक महज दिखावा है और जबकि अकालियों का इतिहास जो है कुर्बानियों कर रहा है. इसलिए इस मुद्दे पर भी हम कोई भी कुर्बानी देने को तैयार है.

सुखबीर बादल का यह भी कहा है असल में यह समस्या कांग्रेस और इंदिरा गांधी की दी हुई है, मगर हमने हमेशा इसका विरोध किया है. जब भी कांग्रेस हरियाणा को पानी देने जा रही थी, तब भी अकाली ही थे, जब उन्होंने इसका विरोध किया था. अगर पंजाब का पानी हरियाणा को चला जाता है तो राजस्थान जैसी स्थिति पंजाब में भी बन जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement